TG Telegram Group Link
Channel: बेख्याली...💝
Back to Bottom
हौसला खो न दिया तेरी नहीं से हम ने
कितनी शिकनों को चुना तेरी जबीं से हम ने

वो भी क्या दिन थे कि दीवाना बने फिरते थे
सुन लिया था तिरे बारे में कहीं से हम ने

जिस जगह पहले-पहल नाम तिरा आता है
दास्ताँ अपनी सुनाई है वहीं से हम ने

यूँ तो एहसान हसीनों के उठाए हैं बहुत
प्यार लेकिन जो किया है तो तुम्हीं से हम ने

कुछ समझ कर ही ख़ुदा तुझ को कहा है वर्ना
कौन सी बात कही इतने यक़ीं से हम ने

  ---- जाँ निसार अख्तर
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
गूढ़ मान्यताओं के बंधन तोड़ कर वो चिल्लाई 'दीपक'

-Amit Pandey 💟
मान लो सब कुछ
इक भ्रम मात्र हो
मैं तुम्हारे साथ
मगर तुम मेरे
ना हो सके हो
पल -छिन को भी
ये ख्याल
मुझे झकझोर -सा
जाता है
बेचैनी /घबराहट /व्याकुलता
सारे शब्द
बौने पड़ जाते है
फिर भी
जीवन तो है
अनरवत चलता रहता है
अपनी निर्धारित
गति सीमा से ||||
तुम्हें दोष देकर
अपमानित कर
खुद के ही
प्रेम पर
प्रश्नचिन्ह लगाकर
आखिर पा भी क्या सकेंगे ?

~🩵
हो सके तो लौट आओ, भावनाओं में ह्रदय बन;
प्रेम के कुछ गीत हैं, जिनमें कथानक मर रहा है।

अनलिखा है, अनपढ़ा है, अनकहा भी रह न जाए;
कल्पना बीमार हो जब कौन शब्दों को सजाए?
कौन स्याही में ज़रा-सा मन निचोड़े आज फिर से?
कौन काग़ज़ पर तुम्हारे नाम के मोती उगाए?

हर तरफ़ तम से घिरा है आस का दीपक अभागा;
कृष्णपक्षी चाँद जैसे सांस अंतिम भर रहा है।

क्या ज़रूरी है गगन को हर दफ़ा धरती बुलाए?
क्यों नदी ही बस समंदर को हमेशा गुनगुनाए?
फिर पुरानी है कहानी, एक प्यासा, इक कुँआ है;
प्रश्न भी फिर से वही है, कौन, किसके पास आए?

देहरी से ही न जाए लौटकर मधुमास के पल;
आँख में सावन सहेजे मौन पतझर डर रहा है।

तुम अगर आओ, महावर लाल हो-हो कर लजाए;
झाँक कर मेरे नयन में टूटता दरपन जुड़ाए;
मेघ अलकों को सँवारे, चाँदनी पग को पखारे;
ओस की पायल पिरोकर, रात पैरों में पिन्हाए;

~❤️
रहे मलाल किसी के जाने का तो क्या करे,
खो जाने को माने या फिर जाकर हासिल करे!

~Abhiwrites🩵
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
ढूँढिए मत आदमी में आदमी सौ फ़ीसदी, क्योंकि जब चलता है सिक्का कुछ ना कुछ घिसता तो है।
ग़म ना कीजे जो नहीं है घर तलक पक्की सड़क, धूल मिट्टी से सना जैसा भी है रस्ता तो है। 💐🙏
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें ।।

~🫣🩵
It was 1.00 Am Then 2.00 Am Then 3.00 Am and then I realised "Din to has kar Guzaar lete hoon, Mulaqaat to Khud se aksar Ratoon me hoti hail..."

~Amit Pandey 💟
ख़ुद को इंतज़ार कराओ तब ही मज़बूत बनोगे...
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
किसी को हासिल हुई नजरन्दाजी की डिग्रियाँ,
कोई मोहब्बत में जार जार हो गया!

     ~Abhiwrites🩵
"बुरे वक़्त की कुछ अपनी अदा होती है"
"यारों की यारी भी कुछ बेवफ़ा होती है"
❤️‍🩹🫂

~Amit Pandey 💟
मेरी तमाम चाहतों का बस एक सबब है वो,
तुम कैसे कहते हो उसे भूल जाऊं!

  🩵~Abhi
तरस गया हू मैं खुद को देखने के लिए,
आईना भी देखूं तो नजर तुम ही आती हो,

~Amit Pandey 💟
Download Panchayat – Season 3 (2024)

Complete [Hindi DD5.1] Amazon Prime WEB-

Channel Link 🖇️ : https://hottg.com/MovieHouseID



👁‍🗨 MUST SHARE & SUPPORT ♥️
मैं भाजपा सा टूटकर चाहूंगा ,

बस तुम अयोध्या सी मत हो जाना।
In the world of UttarPradesH❤️‍🔥

Be Someone's MadhyaPradesh🤌🩵

~Abhiwrites⭕️
सच बात मान लीजिए चेहरे पे धूल है

इलज़ाम आइनों पे लगाना फु़ज़ूल है

~परवीन शाकिर

Ꭻᴏɪɴ 💫🔥 ⃝➥ @Be_khyali
एक ओर ज़िंदगी के सवाल भारी है,

एक तरफ़ हमें खुश रहने की बीमारी है!

कोई अमृत पी कर बैठा है,

तो कहीं किसी की, ज़िंदगी से जंग जारी है!

कोई उम्र गुजरने की खुशी मनाए,

तो कोई खुदखुशी की तैयारी में है!

दो अक्षर पढ़, कोई किताब नहीं पढ़ लेता,

कुछ अनपढ़ कुछ सीख गए, कुछ के दिमाग काफी भारी है!

मैंने कहा था थम कर करना इश्क़,

तुमने ही कहा था उससे मेरी सांसे जारी है,

एक वक्त था जब मुझे अपना कहते थे,

एक आज है, मेरी जान लेने की तैयारी है!

#Abhiwrites
#Review

~Abhiwrites🩵
HTML Embed Code:
2024/06/16 11:21:35
Back to Top