TG Telegram Group Link
Channel: ⚜️ राजस्थान ⚜️
Back to Bottom
Forwarded from MCQ Time
NTA NET June 2024

👉 The Deadline for online submission of the UGC – NET June 2024 application form has been extended to 19th May, 2024 (Upto 11:59 P.M.)

For details read here: www.ugcnet.nta.ac.in

To apply visit here: ugcnet.nta.ac.in

#UGC #UGCNET #NET #NET2024

_________

👉👉 Join Exam Preparation 👈👈
किसी के प्रेम का पता तब चलता है
जब सामने वालें के पास कुछ ना हो, फिर भी प्रेम करें.


👉👉 राजस्थान 👈👈
Q. राजस्थानी भाषा में खिरो है.

(Imp. Question)
Anonymous Quiz
12%
गठ - बंधन
74%
जलता हुआ कोयला
10%
वृक्ष
4%
तलवार
Q. 'नया नगर' या 'ब्यावर' किसने बसाया था?

(Imp. Question)
Anonymous Quiz
22%
(A) राजा बस्सीमल
39%
(B) राजा अजयपाल
17%
(C) राव माधोसिंह
22%
(D) कर्नल डिक्सन
Q.• निम्न में से कौनसा ग्रंथ डिंगल ग्रंथ है?

(1) राठौड़ रतन सिंह महेसदासोत री वचनिका (2) राव जैतसी रो छंद (3) अचलदास खींची री वचनिका
Anonymous Quiz
14%
केवल 2
32%
1 और 2
45%
1,2 और 3
9%
केवल 3
Q.जयपुर चित्रकला शैली का स्वर्णकाल किस शासक के काल को माना जाता है?

(Imp. Question)
Anonymous Quiz
33%
(A) सवाई प्रतापसिंह
42%
(B) सवाई जयसिंह
19%
(C) सवाई रामसिंह
7%
(D) सवाई ईश्वरीसिंह
🪬 राजस्थान विधानसभा  🪬

नव गठित महत्वपूर्ण समितियाँ और सभापति


🪢• सदाचार समिति- हरीश चौधरी

🪢• स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति - हरि सिंह रावत

🪢• विशेषाधिकार समिति - पुष्पेंद्र सिंह

🪢• अधीनस्थ विधान संबंधी समिति - अनिता भदेल

🪢• याचिका समिति - हमीरसिंह भायल

🪢• सरकारी आश्वासनों संबंधी - जितेन्द्र गोठवाल

🪢• प्रश्न एवं संदर्भ समिति - संदीप शर्मा

🪢• पर्यावरण संबंधी समिति - डॉ. दयाराम परमार

🪢• पुस्तकालय समिति - सुरेन्द्र सिंह राठौड़

🪢• महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति - शोभा चौहान

🪢• पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति - केशाराम चौधरी

🪢• अनुसूचित जाति कल्याण समिति -
डॉ. विश्वनाथ मेघवाल

🪢• अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति - फूलसिंह मीणा

🪢• अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति - पब्बाराम विश्नोई

========================


🕹 Join 👉🏻
राजस्थान GK 👈🏻
⚔️ हथियारों के साथ रील्स बनाना या पोस्ट करना या हथियारों का प्रदर्शन अपराध है।

🔫 नकली हथियार के साथ भ्रामक वीडियो या फोटो अपलोड करने से भी हो सकती है परेशानी।

🛡 ऐसा करते हुए कोई दिखे तो राजस्थान_पुलिस को सूचना दें।

🔦 ऐसा करने वालों पर खाकी कर रही है सख्त कार्रवाई।

#RajasthanPolice
Q. मिहिर भोज की प्रशस्ति के रचयिता हैं-

(Imp. Question)
Anonymous Quiz
21%
(A) भानु
45%
(B) सोम
28%
(C)बालादित्य
6%
(D) अवि
Forwarded from RAS GS
💐💐

🚨 भारत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के कुशल नेतृत्व में पोखरण राजस्थान में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था।

🚨 इस उपलब्धि ने भारत को परमाणु शक्ति बनने वाला दुनिया का छठा देश बनाया और भारत को परमाणु युग में प्रवेश कराया।

======================

👉🏻👉🏻🔰
@RASGS 🔰
Forwarded from RAS GS
निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(1) अर्जुन लाल सेठी : बेलूर जेल
(2) केसरी सिंह बारहठ : हजारीबाग जेल (3) विजयसिंह पथिक : टॉडगढ़ जेल (4) जोरावर सिंह : बरेली जेल (College Lecturer- 2016)
Anonymous Quiz
15%
1 और 2
35%
केवल 2
29%
केवल 4
22%
1, 2, 3 और 4
"हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो,
मन की शक्ति बढ़े,
बुद्धि का विकास हो और
मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके"

- स्वामी विवेकानंद
"स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना"

छात्रों में मानव मूल्य, नैतिक विकास व उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का उद्देश्य।

👉🏻 कक्षा 8 व 9 के विद्यार्थियों को 2 वर्ष के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

636 ड्रिल इंस्ट्रक्टर की हो चुकी नियुक्ति।

🇮🇳🇮🇳

====================

🔜 @Rajasthan
निम्नलिखित में से किस झील का क्षेत्रफल संकुचित हो रहा है ?

(Imp. Question) Exam 07.01.2024 RPSC
Anonymous Quiz
22%
(1) बालसमन्द का
50%
(2) तालछापर का
22%
(3) बजाज सागर का
6%
(4) भूपाल सागर का
Forwarded from RAS GS
जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित जिलों के लिंगानुपात के आधार पर सही अवरोही क्रम का चयन कीजिए :

(Important Question) RPSC Assistant Professor 2024
Anonymous Quiz
20%
(1) टोंक, दौसा, अलवर, पाली
43%
(2) पाली, टोंक, दौसा, अलवर
27%
(3) अलवर, पाली, टोंक, दौसा
9%
(4) दौसा, अलवर, पाली, टोंक
Forwarded from RAS GS
जोधपुर और जैसलमेर क्षेत्र में पाए जाने वाले अधिकांश निर्माण निम्नलिखित में से किससे बने हैं?

RPSC Exam (Imp. Question)
Anonymous Quiz
32%
(1) लाल/गुलाबी और पीले बलुआ पत्थर
42%
(2) केवल पीले बलुआ पत्थर
15%
(3) केवल लाल/गुलाबी बलुआ पत्थर
10%
(4) ग्रे बलुआ पत्थर
Forwarded from RAS GS
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व राजस्थान में निर्माण तकनीक के रूप में प्रयोग नहीं किया जाता है?

RPSC Exam (Imp. Question)
Anonymous Quiz
19%
(1) आँगन
33%
(2) ब्रारादरी और छत्रियाँ
28%
(3) पर्यटन
20%
(4) ढलान वाली छत
Forwarded from RAS GS
किस प्रकार के वन केवल माउंट आबू क्षेत्र में पाये जाते हैं?

RPSE Exam 2023 (Imp. Question)
Anonymous Quiz
39%
(1) उपोष्णकटिबंधीय पर्वतीयः वन
42%
(2) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
11%
(3) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन.
8%
(4) अल्पाइन वन
HTML Embed Code:
2024/05/20 23:24:03
Back to Top