TG Telegram Group Link
Channel: Motivational Diary
Back to Bottom
जैसे उबलते पानी में परछाई नहीं दिखती, ठीक उसी प्रकार अशांत मन में समाधान नही दिखते..... इसीलिए शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा!!
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━
Jᴏɪɴ➠
@Motivational_Diary
━━━━━━━✧❂✧━━━━━━

Share जरूर करें ‼️ ......
🍃🌾🌾

18 JANUARY 2024

♨️ आज की प्रेरणा ♨️


सफल संबंध इस पर आधारित नहीं होता कि हम बातों को कितना अच्छे से समझते हैं बल्कि हम कितना गलतफहमियों को दूर करते हैं इस पर आधारित है।

👉 आज से हम अपने सम्बन्धों को अच्छा बनाने के लिए सभी गलतफहमियों को दूर करें...

💧 TODAY'S INSPIRATION 💧

Successful relation doesn’t depend on how good understanding we have but it depends on how nicely we avoid misunderstanding.

👉 TODAY ONWARDS LET'S avoid all misunderstandings to maintain good relations….

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

━━━━✧❂✧━━━━
⚠️
पहले अपने कंफर्ट जोन से बाहर तो निकलो दोस्त..! सफल होने का रास्ता अपने आप दिख जाएगा।

Comfort Zone से बाहर कैसे निकले ?

1.अपने डर को बाहर निकालो।
2.ज्यादा सोचना रोको।
3.हर दिन कुछ नया सीखो।
4.रोज के काम Creativity से करो।
5.लाइफ को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखो।
6.रोज प्रेरणादायक विचार पढ़ते या सुनते रहना।
7.आपको Comfort Zone से बाहर कैसे निकले ? और निकलना कितना जरूरी है ,इसके बारे में जागरूक रहना।



@Motivational_Diary🌺🙏
🍃🌾🌾

19 JANUARY 2024

♨️ आज की प्रेरणा ♨️

अपने दृष्टिकोण से, अपने व्यवहार से और अपने कर्मों से सुंदरता का निर्माण करना... ये सब आप पर ही निर्भर करता है।

आज से हम सुन्दरता का निर्माण करें…

💧 TODAY'S INSPIRATION 💧

You create beauty with your attitude, your behaviour and your actions... it's all up to you!

TODAY ONWARDS LET'S create beauty...

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🍃🌾🌾

🌻20 January 2024🌻

♨️ आज की प्रेरणा ♨️

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में आई हुई कठिनाइयों को भूल जाएं परंतु उन कठिनाइयों से प्राप्त हुई शिक्षा को कभी न भूलें।

आज से हम अपने जीवन में आने वाली हर समस्या से कुछ न कुछ सीख लें...

💧 TODAY'S INSPIRATION 💧

To be successful in life, forget the problems that you faced but do not forget the lessons that you learnt from those problems.

TODAY ONWARDS LET'S learn something from every problem we face in our lives.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
2️⃣0️⃣0️⃣1️⃣2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣

♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️

!! ईश्वर का प्रमाण !!

एक दिन एक राजा ने अपने सभासदों से कहा, ‘क्या तुम लोगों में कोई ईश्वर के होने का प्रमाण दे सकता है ?

सभासद सोचने लगे... अंत में एक मंत्री ने कहा, ‘महाराज, मैं कल इस प्रश्न का उत्तर लाने का प्रयास करूंगा।’ सभा समाप्त होने के बाद उत्तर की तलाश में वह मंत्री अपने गुरु के पास जा रहा था।

रास्ते में उसे गुरुकुल का एक विद्यार्थी मिला। मंत्री को चिंतित देख उसने पूछा, ‘सब कुशल मंगल तो है ? इतनी तेजी से कहां चले जा रहे हैं ?

मंत्री ने कहा, ‘गुरुजी से ईश्वर की उपस्थिति का प्रमाण पूछने जा रहा हूं।’ विद्यार्थी ने कहा, ‘इसके लिए गुरुजी को कष्ट देने की क्या आवश्यकता है ? इसका जवाब तो मैं ही दे दूंगा।

अगले दिन मंत्री उस विद्यार्थी को लेकर राजसभा में उपस्थित हुआ और बोला,‘महाराज यह विद्यार्थी आपके प्रश्न का उत्तर देगा।

विद्यार्थी ने पीने के लिए एक कटोरा दूध मांगा। दूध मिलने पर वह उसमें उंगली डालकर खड़ा हो गया। थोड़ी-थोड़ी देर में वह उंगली निकालकर कुछ देखता, फिर उसे कटोरे में उंगली डालकर खड़ा हो जाता।

जब काफी देर हो गई तो राजा नाराज होकर बोला, ‘दूध पीते क्यों नहीं? उसमें उंगली डालकर क्या देख रहे हो? विद्यार्थी ने कहा, ‘सुना है, दूध में मक्खन होता है, वही खोज रहा हूं।

राजा ने कहा, ‘क्या इतना भी नहीं जानते कि दूध उबालकर उसे बिलोने से मक्खन मिलता है। विद्यार्थी ने मुस्कराकर कहा, ‘हे राजन, इसी तरह संसार में ईश्वर चारों ओर व्याप्त है, लेकिन वह मक्खन की भांति अदृश्य है.. उसे तप से प्राप्त किया जाता है।

राजा ने संतुष्ट होकर पूछा,‘अच्छा बताओ कि ईश्वर करता क्या है ?
विद्यार्थी ने प्रश्न किया, ‘गुरु बनकर पूछ रहे हैं या शिष्य बनकर?
राजा ने कहा, ‘शिष्य बनकर।
विद्यार्थी बोला, ‘यह कौन सा आचरण है ?
शिष्य सिंहासन पर है और गुरु जमीन पर।

राजा ने झट विद्यार्थी को सिंहासन पर बिठा दिया और स्वयं नीचे खड़ा हो गया। तब विद्यार्थी बोला, ‘ईश्वर राजा को रंक और रंक को राजा बनाता है।


*शिक्षा:-*
ईश्वर की प्राप्ति केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के द्वारा संभव है..!!



सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
🍃🌾🌾

*21 JANUARY 2024*

*🦋 आज की प्रेरणा 🦋*

जीवन की समस्याओं के दो ही कारण हैं। हम सोचे बिना कार्य करते हैं या हम सोचते ही रहते हैं और कार्य नहीं करते।

*आज से हम* अच्छा सोचें और उसे अमल में लाएँ।

*💧 TODAY'S INSPIRATION 💧*

Most of the problems in life are because of two reasons - We act without thinking and we keep thinking without acting.

*TODAY ONWARDS LET'S* think good and put it into action.

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
🔰 कोशिश करने वालों की ❤️

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

हरिवंशराय बच्चन
━━━━✧❂✧━━━━
2️⃣1️⃣0️⃣1️⃣2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*!! ईमानदारी : सबसे बड़ा धन !!*
~~~~

मुरारी लाल अपने गाँव के सबसे बड़े चोरों में से एक था। मुरारी रोजाना जेब में चाकू डालकर रात को लोगों के घर में चोरी करने जाता। पेशे से चोर था लेकिन हर इंसान चाहता है कि उसका बेटा अच्छे स्कूल में पढाई करे तो यही सोचकर बेटे का एडमिशन एक अच्छे पब्लिक स्कूल में करा दिया था।

मुरारी का बेटा पढाई में बहुत होशियार था लेकिन पैसे के अभाव में 12वीं कक्षा के बाद नहीं पढ़ पाया। अब कई जगह नौकरी के लिए भी अप्लाई किया लेकिन कोई उसे नौकरी पर नहीं रखता था।

एक तो चोर का बेटा ऊपर से केवल 12वीं पास तो कोई नौकरी पर नहीं रखता था। अब बेचारा बेरोजगार की तरह ही दिन रात घर पर ही पड़ा रहता। मुरारी को बेटे की चिंता हुई तो सोचा कि क्यों ना इसे भी अपना काम ही सिखाया जाये। जैसे मैंने चोरी कर करके अपना गुजारा किया वैसे ये भी कर लेगा।

यही सोचकर मुरारी एक दिन बेटे को अपने साथ लेकर गया। रात का समय था दोनों चुपके चुपके एक इमारत में पहुंचे। इमारत में कई कमरे थे सभी कमरों में रौशनी थी देखकर लग रहा था कि किसी अमीर इंसान की हवेली है।

मुरारी अपने बेटे से बोला – आज हम इस हवेली में चोरी करेंगे, मैंने यहाँ पहले भी कई बार चोरी की है और खूब माल भी मिलता है यहाँ। लेकिन बेटा लगातार हवेली के आगे लगी लाइट को ही देखे जा रहा था। मुरारी बोला – अब देर ना करो जल्दी अंदर चलो नहीं तो कोई देख लेगा। लेकिन बेटा अभी भी हवेली की रौशनी को निहार रहा था और वो करुण स्वर में बोला – पिताजी मैं चोरी नहीं कर सकता।

मुरारी – तेरा दिमाग खराब है जल्दी अंदर चल।

बेटा – पिताजी, जिसके यहाँ से हमने कई बार चोरी की है देखिये आज भी उसकी हवेली में रौशनी है और हमारे घर में आज भी अंधकार है। मेहनत और ईमानदारी की कमाई से उनका घर आज भी रौशन है और हमारे घर में पहले भी अंधकार था और आज भी।

मैं भी ईमानदारी और मेहनत से कमाई करूँगा और उस कमाई के दीपक से मेरे घर में भी रौशनी होगी। मुझे ये जीवन में अंधकार भर देने वाला काम नहीं करना। मुरारी की आँखों से आंसू निकल रहे थे। उसके बेटे की पढाई आज सार्थक होती दिख रही थी।

*शिक्षा:-*
मित्रों, बेईमानी और चोरी से इंसान क्षण भर तो सुखी रह सकता है लेकिन उसके जीवन में हमेशा के लिए पाप और अंधकार भर जाता है। हमेशा अपने काम को मेहनत और ईमानदारी से करें। बेईमानी की कमाई से बने पकवान भी ईमानदारी की सुखी रोटी के आगे फीके हैं। कुछ ऐसा काम करें कि आप समाज में सर उठा के चल सकें।

सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
Jai shree ram....❤️😊🙏🚩

एक बार श्रीराम प्रभु का जयकारा हो जाए प्रभु श्री रामचंद्र जी पूरे भारत और विश्व का कल्याण करें..🙏

🚩सियावर रामचंद्र की जय 🚩

😊🙏Jai shree Ram 🙏
😊
Success never depends on the size of brain. It always depends on the size of thought, Speed of execution, Depth of determination & Strength of attitude!!

💕💕💕❤️💕💕💕💕

JOIN |➛
@Motivational_Diary
2️⃣2️⃣0️⃣1️⃣2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

*!! सफल जीवन !!*
~

एक
बार एक शिष्य ने अपने गुरू से पुछा- गुरुदेव ये सफल जीवन क्या होता है?

गुरु शिष्य को पतंग उड़ाने ले गए, शिष्य गुरु को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था।

थोड़ी देर बाद शिष्य बोला- गुरुदेव ये धागे की वजह से पतंग अपनी आजादी से और ऊपर की ओर नहीं जा पा रही है। क्या हम इसे तोड़ दे? ये और ऊपर चली जायेगी।

गुरु ने धागा तोड़ दिया, पतंग थोड़ा सा ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आई और अनजान जगह पर जा कर गिर गई।

तब गुरु ने शिष्य को जीवन का दर्शन समझाया। बेटे जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर है। हमें अकसर लगता है कि कुछ चीजें जिनसे हम बंधे हैं, वह हमें और ऊपर जाने से रोक रही है, जैसे घर, परिवार, अनुशासन, माता-पिता, गुरु और समाज; हम उनसे आजाद होना चाहते हैं।

वास्तव में यही वो धागा होते हैं, जो हमे उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं। इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे परन्तु बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो बिन धागे की पतंग का हुआ।

*शिक्षा:-*
जीवन में यदि तुम ऊंचाई पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना, धागे और पतंग जैसे जुड़ाव के सफल संतुलन से मिली ऊंचाई को ही सफल जीवन कहते हैैं।


सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
🍃🌾🌾

23 JANUARY 2024

♨️ आज की प्रेरणा ♨️

अपने दृष्टिकोण से, अपने व्यवहार से और अपने कर्मों से सुंदरता का निर्माण करना... ये सब आप पर ही निर्भर करता है।

आज से हम सुन्दरता का निर्माण करें…

💧 TODAY'S INSPIRATION 💧

You create beauty with your attitude, your behaviour and your actions... it's all up to you!

TODAY ONWARDS LET'S create beauty...

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से
लुट गये सिंगार सभी बाग़ के बबूल से
और हम खड़े-खड़े बहार देखते रहे।
कारवाँ गुज़र गया गुबार देखते रहे।

नींद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गई
पाँव जब तलक उठे कि ज़िन्दगी फिसल गई
पात-पात झर गए कि शाख़-शाख़ जल गई
चाह तो निकल सकी न पर उमर निकल गई

» कारवां गुजर गया »
गोपालदास "नीरज" 
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
आपके असफल होने के जिम्मेदार केवल आप हैं.... साधन केवल आप का कार्य सरल कर सकता है... 👆


🌻 ईश्वर ने आपको अथाह शक्ति प्रदान की है.... विश्वास कीजिए खुद पर..... 😎
जुदा होकर भी उसका इंतज़ार है तो है,
उस ज़ालिम से आज भी प्यार है तो है,

ख़बर है मुझे उसकी नज़रअंदाज़ी की,
मगर उसे देखने को दिल बेक़रार है तो है,

वो करते रहें गैरों सा सलूक हम से,
मगर वो मेरे अपनों में शुमार है तो है,

चाहे खड़ी कर दें वो नफ़रत की दीवार,
मगर फिर भी उस पे जां निसार है तो है,

बेशक़ मोहब्बत आज भी उसी से है,
धड़कनें आज भी उसकी तलबगार हैं तो है..!!

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
JOIN |➛
@Shayree_Ki_Diary
By age 35 You should be smart enough to realize this:
Stay silent. Not everything needs to be said.
Silence is better than unnecessary drama.
If you find someone smarter than you, work with them, don't compete. Competition is a weakness.
The family you create is more important than the family you come from.
Your current job doesn't care about you. They only pay you enough to kill your dreams.
Free yourself from society's advice, most of them have no idea of what they're doing.
Influence most people drift through life. They have no purpose, no direction, and zero intent. Learn their needs. Lead them.
It's better to have 1 friend who's;
Happy for you
Supports your win
Encourage your dreams
Than a bunch of acquittances who are
Lazy
Self-centered
Jealous of your success
You'll be 10x happier if you forgive your parents and stop blaming them.
No one will ever come save you. Your life is 100% your responsibility.
Your inner circle should be more focused on money, success, and starting a family.
You don't need 100 self-help books. All you need is actions and self-discipline.
Believe in your heart and soul that you are capable of big things in your life.
The only thing that is standing in your way is yourself.
Remove your glass ceiling.
Type YES if you agree.
Thank You For Reading 😊
HTML Embed Code:
2024/06/07 21:53:08
Back to Top