TG Telegram Group Link
Channel: Hindi पहेलियां😇
Back to Bottom
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

लाल हूँ,
खाती हूँ मैं सूखी घास,
पानी पीकर मर जाऊँ,
जल जाए जो आए मेरे पास॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

कान घुमाए बंद हो जाऊँ,
कान घुमाए खुल जाता हूँ,
रखता हूँ मैं घर का ख्याल,
आता हूँ मैं सब के काम,
कोई बताए मेरी नाम॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

अंत कटे तो नग बन जाऊँ,
आदि कटे तो गर,
कट जाए यदि मध्य
तो बन जाता हूँ नर।

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

एक आँख पर जीव नहीं हूँ,
लंबी हूँ पर सींक नहीं हूँ,
मेरे पीछे लंबी क़तार,
लेती हूँ मैं चढ़ाव उतार॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

वो नींद में है पर उठने पर नहीं,
कूदने में है पर भागने में नहीं,
बताओ क्या है?

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

एक राजा की गजब है रानी,
दुम के रास्ते वो पीती है पानी।

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

ऐसा क्या है, जो आपका अपना है,
लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

ऐसी क्या है,
जो खरीदने पर काला,
जलने पर लाल और
फेंकते समय सफेद हो जाता है?

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

बताओ, कौन-सा जानवर है,
जो सोते समय भी जूते पहनकर
रखता है।

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

एक थाली है उल्टी पड़ी,
फिर भी है मोतियों से भरी।
फिरती है थाल चारों ओर न
मोती गिरे और न हो कोई शोर।
बताओ क्या?

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

मैं एक ऐसा शब्द हूं,
जिसे अगर तुम गलत पढ़ोगे
तो सही होगा और अगर सही
पढ़ोगे तो गलत होगा, बताओ
इसका जवाब क्या होगा?

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

बचपन जवानी हरी भरी ,
बुढ़ापा हुआ लाल ,
हरी थी तब फूटी थी जवानी,
लेकिन बुढ़ापे में मचाया धमाल!!

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

सारी दुनिया को जोड़ मैंने
रख लिया है जी संभाल
कुछ मेरा मिसयूज कर
मचा भी रहे बवाल पर
मैं हूँ ऐसा जाल जिसमें
उलझ तुम बने खुशहाल

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

तेरा नाम जानती हूँ
तेरा पता मैं जानती हूँ
मुझे देख दुनिया यह कहे
हाँ इसे मैं जानती हूँ

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

मेरे स्वाद में घुला असर मिल
जाती हर वक्त शहर शहर
दे गए हैं अंग्रेज मुझे तुम्हे गिफ्ट में
इंडियन हो तो ले लो किसी भी वक्त में

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

जन्म दिया रात ने ,
सुबह ने किया जवान,
दिन ढलते ही,
निकल गई इसकी जान ॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

तीन अक्षर का मेरा नाम,
खाने के आता हूँ काम ।
मध्य कटे हवा हो जाता,
अंत कटे तो हल कहलाता ॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

काली तो है, पर काग़ नहीं,
लंबी तो है, पर नाग नहीं ।
बल तो खाती, पर डोर नहीं,
बांधतेतो है, पर ढोर नहीं ॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

धूप देख मैं आ जाऊँ;
छाँव देख शर्मा जाऊँ ।
जब हवा करे मुझे स्पर्श;
मैं उसमे समा जाऊँ;
बताओ क्या ॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
😏 बूझो तो जानें ! 😙
━━━━━━━━━━━━━

बूझो भैया एक पहेली जब
काटो तो नई नवेली ॥

━━━━━━━━━━━━━
💥 @Hindi_Puzzles 💥
HTML Embed Code:
2024/06/12 06:55:08
Back to Top