TG Telegram Group Link
Channel: General Knowledge Samanya Gyan
Back to Bottom
रेलवे के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी


✺ मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?►-शाहजहां

✺ मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?►-बादलखां

✺ शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?►-खुर्रम

✺ शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?►-मुमताज

✺ शाहजहां की माता का क्या नाम था ?►-ताज बीबी बीलकीस मकानी (Taj Bibi Bilqis Makani )

✺ मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?►-अर्जुमंदबानो

✺ जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?►-नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।

✺ शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?►-असाफ खां

✺ शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?►-कंधार

✺ शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?►-शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)

✺ लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?►-शाहजहां

✺ शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?►-आगरा

✺ मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?►-ताजमहल

✺ ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?►-बीस साल

✺ ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?►-1632 ई. में ।

✺ ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?►-उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।

✺ ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?►-मकराना (राजस्थान)

✺ आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?►-शाहजहां

✺ शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?►-फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

✺ शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?►-कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित

✺ कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?►-रसगंगाधर तथा गंगालहरी

✺ किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?►-दारा शिकोह

✺ उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?►-सर्र-ए-अकबर


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
नदियों की रोचक जानकारी~भूगोल

▪️. भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?
►-गंगोत्री के पास ( यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है )

▪️. गंगोत्री कहां स्थित है और इसकी ऊंचाई कितनी है ?
►-उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।

▪️. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?
►-बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)

▪️. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
►-देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । और
हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।

▪️. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?
►-बांग्लादेश

▪️ सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?
►-जम्मू-कश्मीर

▪️. भारत और पाकिस्तान के बीच संधि जलसंधि कब हुआ था ?
►-1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)

▪️. नदियां ➨और उनके उदगम स्थल ➨संगम/मुहाना?
►-सिंधु ➨ सानोख्याबाब हिमनद (तिब्बत के मानसरोवर झील के पास)➨अरब सागर
गंगा ➨ गंगोत्री ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-यमुना ➨ यमुनोत्री हिमानी (बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित) ➨ प्रयाग (इलाहाबाद)

▪️-चंबल ➨ जाना पाव पहाड़ी (मध्यप्रदेश के मऊ के नजदीक) ➨ इटावा (उ.प्र)

▪️-सतलज ➨ राकस ताल (मानसरोवर झील के नजदीक) ➨ चिनाब नदी

▪️-रावी ➨ कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के नजदीक ➨ चिनाब नदी

▪️-झेलम ➨ शेषनाग झील {बेरीनाग(कश्मीर) के नजदीक} ➨ चिनाब नदी

▪️-व्यास ➨ व्यास कुंड (रोहतांग दर्रा) ➨ कपूरथला (सतलज नदी)

▪️-कोसी ➨ गोसाईथान चोटी के उत्तर में ➨ गंगा नदी (कारागोला के दक्षिण-पश्चिम में)

▪️-गंडक ➨ नेपाल ➨ गंगा (पटना के नजदीक)

▪️-रामगंगा ➨ नैनीताल के नजदीक हिमालय श्रेणी का दक्षिणी भाग ➨ कन्नौज के निकट गंगा नदी

▪️ शारदा (काली गंगा) ➨ कुमायूं हिमालय ➨ घाघरा नदी (बहराम घाट के निकट)

▪️-घाघरा या करनाली या कौरियाला ➨ नेपाल में तकलाकोट से ➨ गंगा नदी (सारण तथा बलिया जिले की सीमा पर)

▪️-बेतवा या वेत्रवती ➨ विंध्याचल पर्वत (मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमारगांव के निकट) ➨ हमीरपुर (यमुना नदी में)

▪️-सोन ➨ अमरकंटक की पहाड़ियां ➨ पटना के नजदीक गंगा नदी में

▪️-ब्रह्मपुत्र ➨ तिब्बत के मानसरोवर झील से ➨ बंगाल खाड़ी

▪️-नर्मदा ➨ अमरकंटक (विध्याचल श्रेणी) ➨ खंभात की खाड़ी

▪️-ताप्ती ➨ मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई के निकट ➨ खंभात की खाड़ी (सूरत के पास)

▪️-महानदी ➨ सिहावा (छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निकट) ➨ बंगाल की खाड़ी (कटक के निकट)

▪️-क्षिप्रा ➨ काकरी बरडी नामक पहाड़ी (इंदौर) ➨ चंबल नदी

▪️-माही ➨ मध्यप्रदेश के धार जिला के अमझोरा में मेहद झील ➨ खंभात की खाड़ी

▪️लूनी ➨ अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) ➨ कच्छ की रन

▪️हुगली ➨ यह गंगा की शाखा है, जो धुलिया(पं बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है.. ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-कृष्णा ➨ महाबलेश्वर के निकट पश्चिम पहाड़ ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-गोदावरी ➨ महाराष्ट्र के नासिल जिले त्र्यंबक गांव की एक पहाड़ी ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-कावेरी ➨ ब्रह्मगिरी पहाड़ी (कर्नाटक के कुर्ग जिले में) ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-तुंगभद्रा ➨ गंगामूल चोटी से तुंगा और काडूर से भद्रा (कर्नाटक) ➨ कृष्णा नदी

▪️-साबरमती ➨ जयसमुद्र झील (उदयपुर जिले में अरावली पर्वत पर स्थित) ➨ खंभात की खाड़ी

▪️-सोम ➨ बीछा मेंडा (उदयपुर जिला) ➨ माही नदी (बपेश्वर के निकट)

▪️-पेन्नार ➨ नंदीदुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-पेरियार (यह नदी केरल में बहती है) ➨ परियार झील

▪️-उमियम ➨ उमियम झील (मेघालय)

▪️-बैगाई ➨ कण्डन मणिकन्यूर में मदुरै के निकट (तमिलनाडु) ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-दक्षिणी टोंस ➨ तमसाकुंड जलाशय (कैमर की पहाड़ियों में स्थित) ➨ सिरसा के निकट गंगा में

▪️-आयड़ या बेडच ➨ गोमुंडा पहाड़ी (उदयपुर के उत्तर में) ➨ बनास नदी

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 💐

1. सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ?
👉उत्तर -कपिलदेव

2. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
👉उत्तर - 12

3. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
👉उत्तर -1901

4. बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ?
👉उत्तर -टका

5. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?
👉उत्तर - सिलिकन की

6. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?
👉उत्तर -खगोलीय दूरी की

7. पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है?
👉उत्तर - 4°C पर

8. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?
👉उत्तर - 20,000 हर्ट्ज से अधिक

9. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
👉उतर - होमो सेपियन्स


10. ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
👉उत्तर - दादा भाई नैरोजी

11. भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
👉उतर -पश्चिमी बंगाल

12. भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है ?
👉उतर -पुष्कर (राजस्थान)

13. पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?
👉उतर -रैबीज या हाइड्रोफोबिया

14. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
👉उतर -उपराष्ट्रपति

15. दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?
👉उतर - मैडम मैरी क्यूरी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔺 'सम्पूर्ण भूगोल के टॉप GK' 🔺

प्रश्‍न 1. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश किसके बीच फैला हुआ है ?
उत्तर – 8’4′ उत्तर और 37’6′ उत्तर के बीच

प्रश्‍न 2. कौन-सा संगठन भारत का स्थलाकृतिक मानचित्र बनाता है ?
उत्तर – भारतीय सर्वेक्षण विभाग

प्रश्‍न 3. भारतीय मानक समय ग्रीनविच मानक समय से कितना आगे है ?
उत्तर – 5 1/2 घंटे आगे

प्रश्‍न 4. सूर्य की सीधी किरणें किसे नहीं मिलेगी ?
उत्तर – श्रीनगर

प्रश्‍न 5. भारत के दक्षिणी छोर का क्या नाम है ?
उत्तर – निकोबार द्वीप में स्थित इनियर पॉइंट

प्रश्‍न 6. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थान कौन-सा है ?
उत्तर – इंदिरा पॉइंट

प्रश्‍न 7. भारत का क्षेत्रफल पैक्सिटन से लगभग कितना बड़ा है ?
उत्तर – 4

प्रश्‍न 8. किस देश की भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है ?
उत्तर – श्रीलंका

प्रश्‍न 9. पाक जलडमरूमध्य के बीच कौन से दो देश है ?
उत्तर – भारत और श्रीलंका

प्रश्‍न 10. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला चीन के साथ सीमा बनाता है ?
उत्तर – किन्नौर

प्रश्‍न 11. नागालैंड की सीमा राज्यों के किस समूह के साथ मिलती है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर

प्रश्‍न 12. भारत के किस देश ने अपने सीमा मानचित्रों का आदान-प्रदान किसके साथ किया ?
उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्‍न 13. भारत में नौ तटीय राज्य हैं, लेकिन आधे से अधिक समुद्री नमक का उत्पादन गुजरात के तट से होता है क्योंकि कम वर्षा और सापेक्ष आर्द्रता नमक उत्पादन के लिए आदर्श होती है ?
उत्तर – समुद्री जल का वाष्पीकरण

प्रश्‍न 14. भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर किस राज्य की भूमि है ?
उत्तर – पुदुचेरी

प्रश्‍न 15. भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है ?
उत्तर – राजस्थान

प्रश्‍न 16. भारत की तटरेखा की लम्बाई कितनी है ?
उत्तर – 7516.6 किमी.

प्रश्‍न 17. लक्षद्वीप में कितने द्वीप है ?
उत्तर – 36

प्रश्‍न 18. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गद्देदार चोटी (सैंडल पीक) कहाँ है ?
उत्तर – उत्तरी अंडमान

प्रश्‍न 19. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – कोरोमंडल तट

प्रश्‍न 20. यह कोंकण तट से कितनी दूर है ?
उत्तर – दमन से गोवा

प्रश्‍न 21. भारत का कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश ऐसा है कि इसके चार जिले हैं, लेकिन इसके किसी भी जिले की सीमा इसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं लगती है ?
उत्तर – पुडुचेरी

प्रश्‍न 22. झीलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – लिम्नोलॉजी

प्रश्‍न 23. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
उत्तर – धौलाधार और पीर पंजाली

प्रश्‍न 24. पिपली घाट दर्रे के किस पहाड़ी भाग में है ?
उत्तर – अरावली

प्रश्‍न 25. किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहा जाता है ?
उत्तर – माउंट एवरेस्ट

प्रश्‍न 26. गैडविन ऑस्टिन क्या है ?
उत्तर – एक चोटी

प्रश्‍न 27. ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – हिमाद्री

प्रश्‍न 28. जो नागा टीबा और महाभारत पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल है ?
उत्तर – निम्न हिमालय

प्रश्‍न 29. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के अन्य नाम क्या है ?
उत्तर – पश्चिमी घाट

प्रश्‍न 30. भारत का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
उत्तर – लद्दाख का पठार


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📚Important Question📚

● भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है— 32,87,263 वर्ग किसमी

● भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं— बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान 

● भारत की जल सीमा किन देशों से मिलती है— मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार व पाकिस्तान 

● कर्क रेखा किन राज्यों से होकर गुजरती है— राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम

● भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा कितने अक्षांश है— 8°4’

● भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है— इलाहाबाद के निकट नैनी नामक स्थान से 

● भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है— 5 1/2

● भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिण छोर की दूरी कितनी है— 876 किमी 

● भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है— 15200 किमी 
● भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है— 6100 किमी 

● भारत की कुल तटरेखा की लंबाई (द्वीप समूहों सहितद्ध कितनी है— 7516 किमी 

● संपूर्ण भारत के कितने % भाग पर पर्वत व पहाड़ियों का विस्तार है— 28.8%

● संपूर्ण भारत के कितने क्षेत्रफल पर मैदानी विस्तार है— 44% 

● भारत में समुद्र तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है— 9 

● किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे लंबी है— गुजरात 

● कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर जाती है— 8 

● भूमध्य रेखा के निकट कौन-सा स्थान है— इंदिरा प्वाइंट

● इंदिरा प्वाइंट कहाँ स्थित है— अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 

● किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे छोटी है— गोवा 

● भारत की स्थल सीमा किस देश के साथ सबसे ज्यादा है— बांग्लादेश के साथ 

● भारत का कौन-सा भू-आकृतिक भाग प्राचीन है— प्रायद्वीपीय पठार 

● भारत के पूर्वी समुद्र तट को किस नाम से जाना जाता है— कोरोमंडल तट 

● कोंकण तट कहाँ से यहाँ तक स्थित है— गोवा से दमन तक 

● लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति किसके द्वारा हुई— प्रवाल द्वारा 

● न्यू मूर द्वीप कहाँ स्थित है— अंडमान सागर में 

● कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के बीच में स्थित है— रामेश्वरम् 

● लक्षद्वीप समूह के कुल द्वीपों की संख्या कितनी है— 36 

● लक्षद्वीप समूह में कुल कितने द्वीपों पर मानव का वास है— 10

● भारत के किस स्थान को ‘सफेद पानी’ के नाम से जाना जाता है— सियाचिन 

● जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा जो चीन के अधिकार में है, क्या कहलाता है— ऑक्साई चीन 

● भारत में शीत मरूस्थल कौन-सा है— लद्दाख 

● भारत की देशांतर स्थिति क्या है— 68°7’ से 97°25’ तक 
● भारत में कितने केंद्रशासित प्रदेश हैं— 7

● किस देश के साथ न्यू मूर द्वीप के कारण भारत का विवाद है— बांग्लादेश के साथ 

● भारत किस गोर्ला में स्थित है— उत्तरी 

● केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है— गुजरात व महाराष्ट्र 

● किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता था— अरुणाचल प्रदेश

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
1. तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
►-1398 ई.

2. तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर और दीपालपुर का शासक नियुक्त किया ?
►-खिज्र खां

3. तैमूरलंग ने कितने दिनों तक दिल्ली को लूटा ?
►-15 दिनों तक

4. सैयद वंश
►-इस वंश की नींव खिज्र खां ने रखी ।

5. सल्तनत काल में शासन करने वाला एक मात्र शिया समुदाय का वंश कौन-सा था ?
►-सैयद वंश

6. सुल्तान के बदले रैयत-ए-आला की उपाधि किसने ली ?
►-खिज्र खां

7. खिज्र खां का शासन कब से कब तक माना जाता है ?
►-1414 ई.-1421 ई. तक

8. यमुना के किनारे किस शहर की स्थापना मुबारकशाह ने करवाई थी ?
►-मुबारकाबाद

8. 'तारीख-ए-मुबारक शाही' की रचना किसने की है ?
►-याह्या अहमद सरहिंदी

9. सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था ?
►-अलाउद्दीन आलम शाह

10. लोदी वंश
►-लोदी वंश की नींव रखने का श्रेय बहलोल लोदी को जाता है ।

11. बहलोल लोदी अफगानों की किस महत्वपूर्ण शाखा से संबंधित था ?
►-शाहूखेल

12. दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी ने कौन-सी उपाधि धारण की ?
►-गाजी

13. बहलोल लोदी ने किस नाम से सिक्का जारी किया था जो अकबर के शासन काल तक प्रचलित रहा ?
►-बहलोली

14. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों को 'मकसद ए अली' कहकर पुकारता था ?
►-निजाम खां

15. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों के खड़े रहने पर खुद भी खड़ा रहता था ?
►-निजाम खां


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब का परीक्षण किया?
Anonymous Quiz
5%
पटना
38%
जयपुर
49%
नई दिल्ली
7%
आगरा
हाल ही में भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
Anonymous Quiz
26%
पी शायमनिखिल
46%
वैशाली रमेशबाबू
17%
विदित गुजराती
10%
गुकेश डी
किसने अपने अपने पहले चीफ एआई ऑफिसर के रूप में डेविड साल्वाजिनिनी को नियुक्त किया है?
Anonymous Quiz
26%
गूगल
38%
नासा
30%
टेस्ला
6%
यूएन
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए किसे टीम का कप्तान बनाया है?
Anonymous Quiz
28%
शाकिब अल हसन
29%
सौम्या सरकार
23%
लिटन दास
20%
नजमुल हुसैन शान्तो
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है?
Anonymous Quiz
25%
25 मई
42%
20 मई
26%
18 मई
8%
15 मई
General knowledge

1. प्रसिद्ध करीबा बांध किस नदी पर स्थित है
🔰 Ans. जाबेजी नदी

2. जर्मनी और पोलैंड के बीच की सीमा रेखा क्या कहलाती है?
🔰 Ans. हिंडनबैंकॉक वर्ग रेखा

3. भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
🔰 Ans. जम्मू कश्मीर

4. भारतीय फिल्म एवं विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?
🔰 Ans. 1980 में

5. पुरा पाषाणकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि थी
🔰 Ans. आग का आविष्कार

6. वायुमंडल में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है?
🔰 Ans. 78%

7. अलीगढ़ आंदोलन की शुरुआत किसने की?
🔰 Ans. सय्यद अहमद खान

8. डायनेमो का सिद्धांत किस निगम पर आधारित है?
🔰 Ans. फैराडे के नियम

9. भारत में मनीआर्डर प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई?
🔰 Ans. 1880

10. द वेल्थ ऑफ नेशंस की रचना किसने की?
🔰 Ans. एडम स्मिथ

11. बाल्मीकि ने रामायण की रचना किस भाषा में की थी?
🔰 Ans. संस्कृत

12. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे?
🔰 Ans. सरदार पटेल

13. सिकंदर ने भारत पर आक्रमण कब किया था?
🔰 Ans. 326 ईसा पूर्व में

14. सिक्खों के प्रथम गुरु कौन थे?
🔰 Ans. गुरुनानक देव

15. एंजाइम की संरचना किससे होते हैं?
🔰 Ans. अमीनो अम्ल

16.द डोज लाफ्टर के रचियता कौन है?
🔰 Ans. आर के लक्ष्मण

17. इलाहाबाद के स्तंभ लेख किसने लिखा?
🔰 Ans. हरिसेन

18. शक संवत के अनुसार अंतिम महीना कौन सा है?
🔰 Ans. फाल्गुन

19. भारत के प्रथम दलित मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
🔰 Ans. के जी बालकृष्णन

20. मांसपेशियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
🔰 Ans. मायोसीन Acid


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔘इतिहास की प्रमुख घटनाएँ एवं उसके घटित वर्ष

♦️भारत में आर्यों का आगमन :- 1500 ई०पू०

♦️महावीर का जन्म - 540 ई०पू०

♦️महावीर का निर्वाण - 468 ई०पू०

♦️गौतम बुद्ध का जन्म - 563 ई०पू०

♦️गौतम बुद्ध का महापरिवार्न - 483 ई०पू०

♦️सिकंदर का भारत पर आक्रमण - 326-325 ई०पू०

♦️अशोक द्वारा कलिंग पर विजय - 261 ई०पू०

♦️विक्रम संवत् का आरम्भ - 58 ई०पू०

♦️शक् संवत् का आरम्भ - 78 ई०पू०

♦️हिजरी संवत् का आरम्भ - 622 ई०

♦️फाह्यान की भारत यात्रा - 405-11 ई०

♦️हर्षवर्धन का शासन - 606-647 ई०

♦️हेनसांग की भारत यात्रा - 630 ई०

♦️सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण - 1025 ई०

♦️तराईन का प्रथम युद्ध - 1191 ई०

♦️तराईन का द्वितीय युद्ध - 1192 ई०

♦️गुलाम वंश की स्थापना - 1206 ई०

♦️वास्कोडिगामा का भारत आगमन - 1498 ई०

♦️पानीपत का प्रथम युद्ध - 1526 ई०

♦️पानीपत का द्वितीय युद्ध - 1556 ई०

♦️पानीपत का तृतीय युद्ध - 1761 ई०

♦️अकबर का राज्यारोहण - 1556 ई०

♦️हल्दी घाटी का युद्ध - 1576 ई०

♦️दीन-ए-इलाही धर्म की स्थापना - 1582 ई०

♦️प्लासी का युद्ध - 1757 ई०

♦️बक्सर का युद्ध - 1764 ई०

♦️बंगाल में स्थायी बंदोबस्त - 1793 ई०

♦️बंगाल में प्रथम विभाजन - 1905 ई०

♦️मुस्लिम लीग की स्थापना - 1906 ई०

♦️मार्ले - मिन्टो सुधार - 1909 ई०

♦️प्रथम विश्वयुद्ध - 1914 -18 ई०

♦️द्वितीय विश्वयुद्ध - 1939 - 45 ई०

♦️असहयोग आंदोलन - 1920 - 22 ई०

♦️साइमन कमीशन का आगमन - 1928 ई०

♦️दांडी मार्च नमक सत्याग्रह - 1930 ई०

♦️गाँधी इरविन समझौता - 1931 ई०

♦️कैबिनेट मिशन का आगमन - 1946 ई०

♦️महात्मा गांधी की हत्या - 1948 ई०

♦️चीन का भारत पर आक्रमण 1962 ई०

♦️भारत - पाक युद्ध - 1965 ई०

♦️ताशकंद- समझौता - 1966 ई०

♦️तालिकोटा का युद्ध - 1565 ई०

♦️प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1776- 69 ई०

♦️द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1780- 84 ई०

♦️तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1790- 92 ई०

♦️चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1799 ई०

♦️कारगिल युद्ध - 1999 ई०

♦️प्रथम गोलमेज सम्मेलन - 1930 ई०

♦️द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 1931 ई०

♦️तृतीय गोलमेज सम्मेलन - 1932 ई०

♦️क्रिप्स मिशन का आगमन - 1942 ई०

♦️चीनी क्रांति - 1911 ई०

♦️फ्रांसीसी क्रांति - 1789 ई०

♦️रुसी क्रांति - 1917 ई०


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Important One liner Static Gk

टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ?
📌अनिल कुंबले

सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ?
📌 रूस

संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ?
📌चीन

राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
📌2

सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ?
📌AB

असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ?
📌 1920

‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
📌 हॉकी

भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ?
📌 लोकसभा

सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ?
📌गुरु नानकदेव ने

भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ?
📌10

मेघदूत किसकी रचना है ?
📌कालिदास

भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
📌क्लेमेंट एटली

एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
📌 त्वचा

‘स्काउट एंड गाइड्स’ संस्था की स्थापना किसने की थी ?
📌 रोबर्ट बाडेन पॉवेल

संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है ?
📌प्रशांत

‘पैनल्टी किक’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
📌 फुटबॉल

रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
📌 क्रिकेट

ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
📌साहित्य

भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है ?
📌राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
📌 1961


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
फेडरेशन कप 2024 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता, इसका आयोजन कहां किया गया?
Anonymous Quiz
19%
भुवनेश्वर
28%
पटना
50%
गुवाहाटी
4%
शिमला
कान फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया, इसका आयोजन कहां किया जा रहा है?
Anonymous Quiz
15%
ऑस्ट्रेलिया
36%
जर्मनी
41%
फ्रांस
9%
कनाडा
भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
Anonymous Quiz
10%
मनवीर सिंह
33%
लालेंगमाविया राल्ते
48%
सुनील छेत्री
10%
सहल अब्दुल समद
फोनपे ने हाल ही में किस देश में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है?
Anonymous Quiz
15%
थाईलैंड
39%
श्रीलंका
30%
बांग्लादेश
16%
नेपाल
हाल ही में किस कंपनी के कृषि ड्रोन को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है?
Anonymous Quiz
15%
मारुत ड्रोन
26%
स्काईलार्क ड्रोन
52%
न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज
7%
एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
❇️ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ♦️

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बेरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
स्कर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
विटामिन K

6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बांझपन

7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
एस्कोर्बिक अम्ल

8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
A और E

9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
NaCl (सोडियम क्लोराइड)

10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

11. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
सोडियम कार्बोनेट

12. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
तांबा और जस्ता

13. कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
विटामिन D

14. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
कोर्निया

15. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
विटामिन बी-12

16. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
माइटोकोंड्रिया

17. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
28 फरवरी

19. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
स्फाइग्नोमैनोमीटर

20. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
ROM-Read Only Memory

21. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
1907 के सूरत अधिवेशन में

22. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
राजराजा प्रथम चोल ने

23. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
अमरकोट के दुर्ग में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
HTML Embed Code:
2024/05/16 20:19:44
Back to Top