TG Telegram Group Link
Channel: General Knowledge Samanya Gyan
Back to Bottom
सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
Anonymous Quiz
34%
विशाखापत्तनम
33%
कटक
25%
मुंबई
9%
चेन्नई
हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है?
Anonymous Quiz
22%
अरुणिमा चौधरी
38%
आशालता सिन्हा
34%
ज्योति रात्रे
6%
सोनी कुमारी
संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि कौन थी जो रिटायर हो गयी है?
Anonymous Quiz
21%
सृष्टि जयन्त देशमुख
44%
रुचिरा कंबोज
26%
प्रांजल पाटिल
9%
श्वेता अग्रवाल
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
Anonymous Quiz
11%
जर्मनी
55%
यूएसए
31%
भारत
3%
चीन
हाल ही में किस राज्य में आईआईएम की स्थापना को केन्द्रीय मंजूरी मिली है?
Anonymous Quiz
23%
उत्तर प्रदेश
40%
राजस्थान
30%
असम
8%
बिहार
चांग'ई-6 यान हाल ही में चंद्रमा पर किस देश द्वारा भेजा गया है?
Anonymous Quiz
7%
फ्रांस
31%
भारत
25%
जापान
37%
चीन
विश्व साइकिल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
20%
5 जून
39%
4 जून
33%
3 जून
7%
2 जून
भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण संशोधन

●. पहला संशोधन (1951) — इस संशोधन द्वारा नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया।

●. दूसरा संशोधन (1952) — संसद में राज्यों के प्रतिनिधित्व को निर्धारित किया गया।

●. सातवां संशोधन (1956) — इस संशोधन द्वारा राज्यों का अ, ब, स और द वर्गों में विभाजन समाप्त कर उन्हें 14 राज्यों और 6 केंद्रशासित क्षेत्रों में विभक्त कर दिया गया

●. दसवां संशोधन (1961) — दादरा और नगर हवेली को भारतीय संघ में शामिल कर उन्हें संघीय क्षेत्र की स्थिति प्रदान की गई।

●. 12वां संशोधन (1962) — गोवा, दमन और दीव का भारतीय संघ में एकीकरण किया गया।

●. 13वां संशोधन (1962) — संविधान में एक नया अनुच्छेद 371 (अ) जोड़ा गया, जिसमें नागालैंड के प्रशासन के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए गए। 1दिसंबर, 1963 को नागालैंड को एक राज्य की स्थिति प्रदान कर दी गई।

●. 14वां संशोधन (1963) — पांडिचेरी को संघ राज्य क्षेत्र के रूप में प्रथम अनुसूची में जोड़ा गया तथा इन संघ राज्य क्षेत्रों (हिमाचल प्रदेश, गोवा, दमन और दीव, पांडिचेरी और मणिपुर) में विधानसभाओं की स्थापना की व्यवस्था की गई।

●. 21वां संशोधन (1967) — आठवीं अनुसूची में ‘सिंधी’ भाषा को जोड़ा गया।

●. 22वां संशोधन (1968) — संसद को मेघालय को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित करने तथा उसके लिए विधानमंडल और मंत्रिपरिषद का उपबंध करने की शक्ति प्रदान की गई।

●. 24वां संशोधन (1971) — संसद को मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी भाग में संशोधन का अधिकार दिया गया।

●. 27वां संशोधन (1971) — उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के पाँच राज्यों तत्कालीन असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा तथा दो संघीय क्षेत्रों मिजोरम और अरुणालच प्रदेश का गठन किया गया तथा इनमें समन्वय और सहयोग के लिए एक ‘पूर्वोत्तर सीमांत परिषद्’ की स्थापना की गई।

●. 31वां संशोधन (1974) — लोकसभा की अधिकतम सदंस्य संख्या 545 निश्चित की गई। इनमें से 543 निर्वाचित व 2 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होंगे।

●. 36वां संशोधन (1975) — सिक्किम को भारतीय संघ में 22वें राज्य के रूप में प्रवेश दिया गया।

●. 37वां संशोधन (1975) — अरुणाचल प्रदेश में व्यवस्थापिका तथा मंत्रिपरिषद् की स्थापना की गई।


42वां संशोधन (1976) — इसे ‘लघु संविधान’ (Mini Constitution) की संज्ञा प्रदान की गई है।

— इसके द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ और ‘अखंडता’ शब्द जोड़े गए।
— इसके द्वारा अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की व्यवस्था करते हुए नागरिकों के 10 मूल कर्त्तव्य निश्चित किए गए।
— लोकसभा तथा विधानसभाओं के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की गई।
— नीति-निर्देशक तत्वों में कुछ नवीन तत्व जोड़े गए।
— इसके द्वारा शिक्षा, नाप-तौल, वन और जंगली जानवर तथा पक्षियों की रक्षा, ये विषय राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में रख दिए गए।
— यह व्यवस्था की गई कि अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है या देश के किसी एक या कुछ भागों के लिए।
— संसद द्वारा किए गए संविधान संशोधन को न्यायालय में चुनौती देने से वर्जित कर दिया गया।

●. 44वां संशोधन (1978) — संपत्ति के मूलाधिकार को समाप्त करके इसे विधिक अधिकार बना दिया गया।

— लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं की अवधि पुनः 5 वर्ष कर दी गई।
— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष्ज्ञ के चुनाव विवादों की सुनवाई का अधिकार पुनः सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय को ही दे दिया गया।
— मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रपति को जो भी परामर्श दिया जाएगा, राष्ट्रपति मंत्रिमंडल को उस पर दोबारा विचार करने लिए कह सकेंगे लेकिन पुनर्विचार के बाद मंत्रिमंडल राष्ट्रपति को जो भी परामर्श देगा, राष्ट्रपति उस परामर्श को अनिवार्यतः स्वीकार करेंगे।
— ‘व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को शासन के द्वारा आपातकाल में भी स्थगित या सीमित नहीं किया जा सकता, आदि।

●. 52वां संशोधन (1985) — इस संशोधन द्वारा संविधान में दसवीं अनुसूची जोड़ी गई। इसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर कानूनी रोक लगाने की चेष्टा की गई है।

●. 55वां संशोधन (1986) — अरुणाचल प्रदेश को भारतीय संघ के अन्तर्गत राज्य की दर्जा प्रदान की गई।

●. 56वां संशोधन (1987) — इसमें गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा देने तथा ‘दमन व दीव’ को नया संघीय क्षेत्र बनाने की व्यवस्था है।

●. 61वां संशोधन (1989) — मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।

●. 65वां संशोधन (1990) — ‘अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग’ के गठन की व्यवस्था की गई।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔳 General Science Previous Years Important Questions Series

Q) डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है – नाइट्रोग्लिसरीन

Q) वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैसों में क्या होता है – ऑक्सीजन एवं ऐसीटिलीन

Q) अग्निशामक से कौन सी गैस निकलती है – कार्बन डाइऑक्साइड

Q) रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है – सल्फर

Q) कच्चा एलुमिनियम किस नाम से जाना जाता है – पाइराइट

Q) स्वचालित ब्रेक (Hydraulic brakes) किस नियम के आधार पर बने है? - पारकेल के नियम के आधार पर .

Q) डी एन ए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था? - कॉर्नबर्ग ने


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
हाल ही में, ‘हल्ला टॉमसडॉटिर’ किस यूरोपीय देश की नई राष्ट्रपति बनी है?
Anonymous Quiz
15%
फ़िनलैंड
60%
आइसलैंड
23%
इटली
3%
फ्रांस
राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन-सी उसकी उपबोली से सुमेलित है -
Anonymous Quiz
11%
मालवीः राजावाटी
47%
मेवातीः खैराड़ी
35%
मारवाड़ी: राठी
7%
ढूंढाडी: नागरचोल
हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित भारतीय खिलाड़ी ‘दिनेश कार्तिक’ ने खेल से सन्यास लेने का ऐलान किया है?
Anonymous Quiz
15%
बैडमिंटन
63%
क्रिकेट
17%
हॉकी
5%
फुटबॉल
अहीरवाटी और मेवाती बोलियां किस क्षेत्र में बोली जाती है -
Anonymous Quiz
9%
दक्षिणी राजस्थान
56%
उत्तर-पूर्वी राजस्थान
23%
पश्चिमी राजस्थान
11%
मध्य-पूर्वी राजस्थान
कौन व्यक्ति हाल ही में, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) के नए निदेशक बने है?
Anonymous Quiz
13%
एमके चन्द्रचुड
39%
केडी हरितवाल
35%
एमएस राजपूत
13%
सीजी करहाडकर
मेवाती बोली राजस्थान के क्षेत्रों में बोली जाती है -
Anonymous Quiz
12%
डूंगरपुर-बांसवाड़ा
42%
करौली-सवाई माधोपुर
38%
अलवर-भरतपुर
8%
अजमेर-ब्यावर
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
25%
02 जून को
43%
01 जून को
27%
31 मई को
5%
30 मई को
आईने अकबरी' का ढूंढाड़ी भाषा में अनुवाद किसने किया -
Anonymous Quiz
11%
द्वारकानाथ भट्ट
45%
ब्रजनाथ भट्ट
38%
गुमानीराम कायस्थ
6%
भोलानाथ शुक्ल
प्रतिवर्ष “हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
25%
02 जून को
37%
30 मई को
30%
29 मई को
7%
28 मई को
कवि जोधराज की रचना 'हम्मीर रासो' किस बोली में है -
Anonymous Quiz
12%
बागड़ी
45%
ढूंढाड़ी
32%
अहीरवाटी
11%
मेवाड़ी
महत्वपूर्ण हस्तियों के वास्तविक नाम
══════════════════════

❖ वाल्मीकि ➠ रत्नाकर

❖ चैतन्य महाप्रभु ➠ विश्वम्भर

❖ गुरु अंगद देव ➠ भाई लहना

❖ रामकृष्ण परमहंस ➠ गदाधर चट्टोपाध्याय

❖ स्वामी विवेकानंद ➠ नरेंद्र नाथ दत्ता

❖ नाना फड़नविस ➠ बालाजी जनार्दन भानु

❖ तात्या टोपे ➠ रामचंद्र पांडुरंग टोपे

❖ रानी लक्ष्मी बाई ➠ मणिकर्णिका (मनु)

❖ तानसेन ➠ रामतनु पांडे

❖ बीरबल ➠ महेश दास

❖ मदर टेरेसा ➠ एग्नेस गोंकशे बोजशियु

❖ मीरबेन ➠ मेडेलीन स्लेड

❖ सिस्टर निवेदिता➠ मार्गरेट एलिजाबेथ नोबल

❖ मुंशी प्रेमचंद ➠ धनपत राय

❖ स्वामी अग्निवेश ➠ श्याम वेपा राव

❖ सत्य साईं बाबा ➠ सत्यनारायण राजू

❖ बाबा आम्टे ➠ मुरलीधर देवीदास आम्टे

❖ मिर्जा गालिब ➠ मिर्जा असादुल्लाह बेग खान

❖ विनोबा भावे ➠ विनायक नरहरि भावे

❖ अमीर खुसरो ➠अबुल हसन यामिन-उद-दीन

❖ फिराक़ गोरखपुरी ➠ रघुपति सहाय

❖ गुलजार ➠ संपूर्ण सिंह कालरा

❖ रवि शंकर ➠ रोबिंद्रो शंकर चौधरी

❖ बिर्जु महाराज ➠ बृजमोहन मिश्र

❖ बाबा रामदेव ➠ रामकृष्ण यादव


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
HTML Embed Code:
2024/06/05 21:28:40
Back to Top