TG Telegram Group Link
Channel: General Knowledge Samanya Gyan
Back to Bottom
RRB NTPC EXAM मे पूछे गए प्रश्न

Q. 1 “अल-हिलाल” समाचार पत्र निम्नलिखित में से किसने प्रकाशित किया था?
उत्तर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का

Q. 2 आहार में प्रोटीन की कमी के कारण निम्न में से कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर क्वाशिओकोर

Q. 3 दिल्ली में ‘ कुतुब मीनार” से पहले इसके पास में क्या था?
उत्तर कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद

Q. 4 “भारत छोड़ो आंदोलन” का नारा किसने दिया?
उत्तर महात्मा गांधी, (1942)

Q. 5 “मिड डे मील योजना” किस मंत्रालय के अंतर्गत आती है?
उत्तर मानव संसाधन विकास मंत्रालय

Q. 6 DDL (डीडीएल) का सही पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर Data Definition Language (डेटा परिभाषा भाषा)

Q. 7 “मुंशी प्रेमचंद” अपने कलम नाम से लोकप्रिय थे –
उत्तर धनपत राय

Q. 8 मौलिक अधिकारों से ” संपत्ति का अधिकार” कब हटाया गया था?
उत्तर 44 वां संशोधन, 1978

Q. 9 “ट्रेन 18” को किस नाम से जाना जाता है –
उत्तर वन्दे भारत एक्सप्रेस

Q. 10 निम्नलिखित में से किसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं चुना जाता है?
उत्तर मुख्यमंत्री

Q. 11 प्रतिरोध के लिए SI मात्रक क्या होता है?
उत्तर ओम (Ω)।

विद्युत प्रतिरोध की S.I इकाई ओम (ohm) है।

Q. 12 भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था का अनुसरण किया जा रहा है?
उत्तर मिश्रित अर्थव्यवस्था

Q. 13 निम्नलिखित में से कौन सी सबसे पुरानी संस्था है?
उत्तर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (दिए गए विकल्पों के अनुसार)

Q. 14 मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन सी है?
उत्तर जांघ की हड्डी (फीमर)

Q. 15 CPU के तीन मुख्य घटक क्या हैं?
उत्तर “तत्काल एक्सेस स्टोर, ALU, CU

Q. 16 “भगत सिंह” ने केंद्रीय विधान सभा पर बम कब फेंका?
उत्तर 8 अप्रैल, 1929

Q. 17 “नीली क्रांति” किससे संबंधित है –
उत्तर मछली और समुद्री उत्पाद का उत्पादन

Q. 18 किस नदी को “पीली नदी” के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर हुआंग हे

Q. 19 “प्लासी की लड़ाई” के दौरान भारत में गवर्नर कौन था?
उत्तर रॉबर्ट क्लाइव

Q. 20 UNO का कौन सा निकाय पर्यावरण से संबंधित है?
उत्तर UNEP ( यूएनईपी )

Q. 21 भारतीय संविधान में बांटा गया है –
उत्तर 22 भागों में (मूल संविधान को )

Q. 22 निम्नलिखित में से कौन सी संस्था भारत में मुद्रा जारी करती है?
उत्तर भारतीय रिजर्व


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔷 आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न 🔷
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
→→→ जी.सी. हिल्टन

2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
→→→ गोपाल कृष्ण गोखले

3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
→→→ रौलेट एक्ट

4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
→→→ चमनदीव (पंजाब)

5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
→→→ दयालदास

6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
→→→ खुदीराम बोस

7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
→→→ महात्मा गांधी

8. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
→→→ लाला हरदयाल, काशीराम

9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
→→→ सुभाष चंद्र बोस

10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
→→→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
→→→ बदरुद्दीन तैयबजी

12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
→→→ शिवाजी

13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
→→→ चौथ, सरदेशमुखी

14. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
→→→ जहांदार शाह को

15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
→→→ मुहम्मदशाह को

16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
→→→ नादिरशाह को

17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
→→→ कैप्टन हॉकिन्स

18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
→→→ गुरु अंगद ने

19. खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
→→→ गुरु गोविन्द सिंह ने

20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड वेलेजली ने

21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड डलहौजी ने

22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लॉर्ड मेयो

23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
→→→ लॉर्ड रिपन

34. शिमला समझौता कब हुआ।
→→→ 1945 ई.

25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
→→→ लॉर्ड माउंटबेटन

26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
→→→ रामचन्द्र पांडुरंग

27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
→→→ दादा भाई नौरोजी

28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।
→→→ हंसराज

29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।
→→→ मोतीलाल तेजावत

30. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
→→→ वाइट मैन कमीशन

31. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।
→→→ 17 नवम्बर 1930 ई.

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Top 10 महत्वपूर्ण प्रश्नोंतर


Q. 1 WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन)” का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर. जिनेवा, स्विट्जरलैंड)

Q. 2 भारत में "ग्रैंड ट्रंक रोड" का निर्माण
किसके द्वारा किया गया था ?
Ans. शेर शाह सूरी

Q. 3 आईसीसी" की "पहली महिला रेफरी" कौन है?
Ans. जीएस लक्ष्मी

Q. 4 नीति आयोग" की स्थापना कब हुई थी?
Ans. 1 जनवरी, 2015

Q. 5 भारत कितनी बार “वनडे क्रिकेट विश्व कप फाइनल” में पहुंचा है?
Ans. चार बार

Q. 6 “बुलंद दरवाजा” किसने बनवाया था?
Ans. अकबर

Q. 7 सापेक्षता का सिद्धांत" किसने दिया था?
Ans. अल्बर्ट आइंस्टीन

Q. 8 भूपेन हजारिका ” किस राज्य से संबंधित है ?
Ans. असम

Q.9 UIDAI " का पूर्ण रूप क्या है?
Ans. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

Q.10. ISRO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans. बैंगलोर


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था ने किस भारतीय रेसलर पर बैन लगा दिया
Anonymous Quiz
10%
जितेन्द्र कुमार
63%
बजरंग पुनिया
20%
दीपक कुमार
7%
विजय दहिया
हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समयसीमा बढ़ा दी है?
Anonymous Quiz
13%
फ्रांस
40%
श्रीलंका
36%
मलेशिया
11%
वियतनाम
भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया है?
Anonymous Quiz
18%
ईरान
33%
बांग्लादेश
45%
मालदीव
4%
नेपाल
हाल ही में 'स्कूल ऑन व्हील्स' पहल किस राज्य में शुरू की गयी?
Anonymous Quiz
27%
हिमाचल प्रदेश
34%
गुजरात
22%
असम
18%
मणिपुर
🔻पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) 2024


प्रश्‍न 1. कर्जन वायली की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – मदनलाल ढींगरा

प्रश्‍न 2. सिरके में कौन-सा एसिड पाया जाता है ?
उत्तर – एसिटिक अम्ल (CH₃COOH)

प्रश्‍न 3. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति

प्रश्‍न 4. क्यूबा की राजधानी है ?
उत्तर – हवाना

प्रश्‍न 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ?
उत्तर – बदरुद्दीन तैयबजी

प्रश्‍न 6. धन विधेयक केवल कौन से सदन में पेश किया जाता है ?
उत्तर – लोकसभा

प्रश्‍न 7. हड्डियों और दांतों में उपस्थित रासायनिक पदार्थ कौन-सा होता है ?
उत्तर – कैल्शियम फॉस्फेट ‐ Ca₃(PO₄)₂

प्रश्‍न 8. आइहोल (ऐहोल) शिलालेख का संबंध किस राजा से है ?
उत्तर – पुलकेशिन-II (द्वितीय)

प्रश्‍न 9. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन है ?
उत्तर – राजा धर्मपाल (पाल राजवंश)

प्रश्‍न 10. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति किससे कम होती है ?
उत्तर – 20 Hz (हर्ट्ज)

प्रश्‍न 11. नेफ्थलीन का मुख्य स्रोत क्या है ?
उत्तर – तारकोल

प्रश्‍न 12. ईरान की संसद का नाम क्या है ?
उत्तर – मजलिस

प्रश्‍न 13. धुआंधार जलप्रपात झरना कौन-सी नदी के किनारे है ?
उत्तर – नर्मदा नदी (जबलपुर)

प्रश्‍न 14. नाइट्रिक अम्ल का लवण क्या कहलाता है ?
उत्तर – नाइट्रेट (NO₃¯)

प्रश्‍न 15. भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली थी ?
उत्तर – 3 फरवरी 1925 (बॉम्बे वीटी से कुर्ला तक)

प्रश्‍न 16. अर्जेंटीना देश के चारागाह का नाम क्या है ?
उत्तर – पम्पास या पंपास या पम्पा (मैदान)

प्रश्‍न 17. नींबू और संतरे में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
उत्तर – विटामिन सी

प्रश्‍न 18. केंद्रीय बजट सामान्यत: किस महीने में पेश किया जाता है ?
उत्तर – फरवरी

प्रश्‍न 19. सेना चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई थी ?
उत्तर – पुणे (महाराष्ट्र)

प्रश्‍न 20. भरतपुर पक्षी अभयारण्य कौन से राज्य में है ?
उत्तर – राजस्थान


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
IMPORTANT QUESTIONS FOR NEXT EXAMS 2024-2025

📌01.देव समाज की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?
🔹 सत्यानंद शिव नारायण अग्निहोत्री

📌02. कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर है?
🔹 नर्मदा

📌03. फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
🔹1664 ईस्वी

📌04. अंग्रेजों ने भारत में अपना पहला बंदरगाह किस राज्य को बनाया था?
🔹मद्रास ( चेन्नई )

📌05. 73वें संवैधानिक अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में किस अनुसूची को जोड़ा गया है?
🔹ग्यारहवीं अनुसूची

📌06. हरित क्रांति के जनक कौन हैं?
🔹नारमन बोरलॉग

📌07. पैंथेरा टाइग्रिस किस वैज्ञानिक नाम है?
🔹बाघ

📌08. आय और खपत किस से संबंधित है? 🔹सम अनुपातिक

📌09. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया था?
🔹1986 में

📌10. फेन कहा का स्थानीय पवन है?
🔹स्वीटजरलैंड

📌11. ग्रेट बैरियर रीप किस तट पर स्थित है?
🔹पूर्वी ऑस्ट्रेलिया

📌12. किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ माना जाता है?
🔹 स्ट्राम्बोली

📌13. सुभाष चंद्र बोस ने किस वर्ष फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किया था?
🔹1939 में

📌14. आत्मीय सभा की स्थापना किसने किया था?
🔹राजा राममोहन राय

📌15. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाता है?
🔹खेलों में कोचिंग के लिए

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Lucent पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

1✔️विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप - एशिया ( विश्व के क्षेत्रफल का 30%)

2✔️विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप - आस्ट्रेलिया

3✔️विश्व का सबसे बड़ा महासागर - प्रशांत महासागर

4✔️विश्व का सबसे छोटा महासागर - आर्कटिक महासागर

5✔️विश्व का सबसे गहरा महासागर - प्रशांत महासागर

6✔️विश्व का सबसे बड़ा सागर - दक्षिणी चीन सागर

7✔️विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी - मेक्सिको की खाड़ी

8✔️विश्व का सबसे बड़ा द्वीप - ग्रीनलैण्ड

9✔️विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह - इण्डोनेशिया

10✔️विश्व की सबसे लम्बी नदी - नील नदी ल. 6650 किमी

11✔️विश्व की सबसे बड़ी अपवाह क्षेत्र वाली नदी - अमेजन नदी

12✔️विश्व की सबसे बड़ी सहायक नदी - मेडिरा ( अमेजन की )

13✔️विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी - राइन नदी

6✔️विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप - माजुली, भारत

17✔️विश्व का सबसे बड़ा देश - रूस

18✔️विश्व का सबसे छोटा देश - वेटिकन सिटी ( 44 हेक्टेयर)

19✔️विश्व में सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश - भारत

20✔️विश्व में सबसे लंबी सीमा रेखा वाला देश - कनाडा

21✔️विश्व में सबसे ज्यादा सीमा रेखा वाला देश - चीन ( 13 देश )

22✔️विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान - सहारा ( आफ्रीका )

23✔️एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान - गोबी

24✔️विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी - माउण्ट एवरेस्ट ( 8848 मी. )

25✔️विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला - एणडीज ( दक्षिण अमेरिका )

26✔️विश्व का सबसे गर्म प्रदेश - अल्जीरिया ( लीबिया )

27✔️विश्व का सबसे ठंडा स्थान - वोस्तोक अंटार्कटिका

32✔️विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील - केस्पियन सागर

33✔️विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील - लेक सुपीरियर

34✔️विश्व की सबसे गहरी झील - बैकाल झील

35✔️विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील - टिटिकाका

36✔️विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील - वोल्गा झील

37✔️विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा - सुन्दरवन डेल्टा

38✔️विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य - महाभारत

39✔️विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर - अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री

40✔️विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर - क्रूजर नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )

41✔️विश्व का सबसे बड़ा पक्षी - आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग )

42✔️विश्व का सबसे छोटा पक्षी - हमिंग बर्ड

43✔️विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी - नीली व्हेल

44✔️विश्व का सबसे विशाल मंदिर - अंकोरवाट का मंदिर

46✔️विश्व की सबसे ऊंची मीनार - कुतुबमीनार

47✔️विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर - द ग्रेट बेल आँफ मास्को

48✔️विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति - स्टैच्यू आँफ यूनिटी

49✔️विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर - अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

50✔️विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद -अल हयात,रियाध, सऊदी अरब

51✔️विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद - सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा

52✔️विश्व की सबसे ऊँची ईमारत -बुर्ज खलीफा, दुबई(यूनाइटेड अरब एमिरेट्स)

52✔️विश्व का सबसे बड़ा चर्च - वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )

53✔️दनिया की सबसे बड़ी हिन्दू आबादी-भारत

54✔️दनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी -इंडोनिशिया

55✔️दनिया की सबसे बड़ी ख्रिस्ती (ईसाई)आबादी -नेकोटिना वालाकिसी

56✔️दनिया की सबसे बड़ी यहूदी आबादी - इजराइल

57✔️दनिया की सबसे बड़ी बुद्धिस्ट अबादी-चाइना

58✔️विश्व का सबसे बड़ा आतंकी संगठन-आईएसआईएस,इराक-सीरिया

59✔️दनिया का सबसे मोस्ट वॉन्टेड -अबु-बक्र अल-बगदादी(आईएस का सरगना)

60✔️ दनिया का सबसे बड़ा डोनर-बिल गेट्स

61✔️दनिया की सबसे शक्तिशाली व्यक्ति -बराक ओबामा

62✔️विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म - कज़ाख़िस्तान

63✔️विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन - ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क

64✔️विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा - शिकागो - इंटरनेशनल एयरपोर्ट

65✔️विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा - किंग खालिद हवाई अड्डा रियाद, सऊदी अरब

66✔️विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह - उज़्बेकिस्तान

67✔️विश्व का सबसे लंबा बांध - हीराकुण्ड बांध उड़ीसा

68✔️विश्व का सबसे ऊंचा बांध - रेगुनस्की ( ताजिकिस्तान )

69✔️विश्व की सबसे ऊंची सड़क - लेह मनाली मार्ग

70✔️विश्व का सबसे बड़ा सड़क पुल - महात्मा गांधी सेतु पटना

65✔️विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी - माउंट कॅाटोपैक्सी

66✔️विश्व में सबसे अधिक कर्मचारियों वाला विभाग - भारतीय रेलवे

67✔️विश्व में सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान - चैल हिमाचल प्रदेश

68✔️विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय - कांग्रेस पुस्तकालय लंदन

69✔️विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय - ब्रिटिश संग्रहालय लंदन

70✔️विश्व की सबसे बड़ी कार्यलयी इमारत - पेट


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔻सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर 20 लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
उत्तर – अनाईमुडी

प्रश्‍न 2. सतपुड़ा की रानी किस हिल स्टेशन को कहा जाता है ?
उत्तर – पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)

प्रश्‍न 3. लोकतक एक क्या है ?
उत्तर – झील

प्रश्‍न 4. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है ?
उत्तर – गोविंद सागर

प्रश्‍न 5. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है ?
उत्तर – कावेरी

प्रश्‍न 6. बालटोडा हिमनद कहाँ स्थित है ?
उत्तर – काराकोरम पवर्तमाला

प्रश्‍न 7. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है ?
उत्तर – जोग जलप्रपात

प्रश्‍न 8. ऊँचे क्षेत्रों में लेटोराइट मिट्टी किससे बनी होती है ?
उत्तर – अम्लीय

प्रश्‍न 9. लैटेराइट मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – आर्द्र और शुष्क जलवायु वाले उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में।

प्रश्‍न 10. भारत के उत्तरी मैदानों की मिट्टी सामान्यत: कैसे बनती है ?
उत्तर – तालोचन द्वारा

प्रश्‍न 11. भारत का सबसे लंबा बांध कौन-सा है?
उत्तर – हीराकुंड बांध

प्रश्‍न 12. सलाल जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर

प्रश्‍न 13. मुल्लईपियरियार बांध का झगड़ा किन राज्यों के बीच है ?
उत्तर – तमिलनाडु और केरल

प्रश्‍न 14. भारत में बिजली की लगातार कमी क्यों हो रही है ?
उत्तर – क्योंकि बिजली की मांग बढ़ती जा रही है, जबकि इसका उत्पादन और वितरण नहीं बढ़ा है।

प्रश्‍न 15. किशनगंगा परियोजना भारत और किसके बीच विवाद का मुख्य कारण है ?
उत्तर – पाकिस्तान

प्रश्‍न 16. कोयले से व्यावसायिक रूप से उत्पादित ऊर्जा क्या कहलाती है ?
उत्तर – तापीय ऊर्जा

प्रश्‍न 17. तालचर किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
उत्तर – भारी जल संयंत्र

प्रश्‍न 18. राउरकेला स्टील प्लांट के सबसे नजदीक कौन-सा समुद्री बंदरगाह है ?
उत्तर – पारादीप बंदरगाह

प्रश्‍न 19. भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा बंदरगाह स्थित है ?
उत्तर – पारादीप और हल्दिया

प्रश्‍न 20. कांडला बंदरगाह कहाँ स्थित है ?
उत्तर – कच्छ की खाड़ी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रश्न 1. फिल्म ‘गाँधी’ में गाँधी जी की भूमिका निभाने वाले कलाकार कौन थे?

Ans. बेन किंग्सले

प्रश्न 2. जापान पर परमाणु बम किस वर्ष गिराया गया था?

Ans. 1945 में

प्रश्न 3. खिलाडी धनराज पिल्लै कौनसे खेल से सम्बंधित है?

Ans. हॉकी

प्रश्न 4. सयुंक्त राष्ट्र संघ U.N.O. की सुरक्षा परिषद् में कुल कितने स्थाई सदस्य है ?

Ans. 5

प्रश्न 5. शिक्षक दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans. 5 सितंबर

प्रश्न 6. भारत का राष्ट्रीय पुष्प क्या है है?

Ans. कमल

प्रश्न 7. भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर स्थित है?

Ans. सतलज

प्रश्न 8. कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान वर्तमान पाकिस्तान में है ?

Ans. हड़प्पा

प्रश्न 9. खैबर दर्रा कहाँ स्थित है?

Ans. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच

प्रश्न 10. यह नदी प्रायद्वीपीय पठार से नही निकलती है.

Ans. यमुना

प्रश्न 11. मानसून हवाएँ कौन सी हवाएँ होती है?

Ans. वर्षा ऋतु की हवाएँ

प्रश्न 12. रूस में साइबेरिया दुनियाभर में किस लिए प्रसिद्ध है?

Ans. इसकी अत्यधिक ठण्डी जलवायु के लिए

प्रश्न 13. 1857 विद्रोह क्या है?

Ans. ब्रिटिश सेना में भारतीय सैनिकों का विद्रोह

प्रश्न 14. किस उत्पाद के लिए अलीगढ़ मसहूर है?

Ans. ताले बनाने के लिए

प्रश्न 15. भारत के किस राज्य में ‘विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?

Ans. आंध्रप्रदेश

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💐 Static GK / GS 💐

Q. 1 निम्नलिखित में से कौन सा संगठन बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है?
उत्तर यूनिसेफ

Q. 2 उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच का इंटरफ़ेस का कार्य कौन करता है?
उत्तर ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. 3 “मुदुमलाई नेशनल पार्क” किस राज्य में स्थित है?
उत्तर तमिलनाडु, भारत

Q. 4 K2 पर्वत की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर 611 मीटर

Q.5 कौन सी संस्था स्वास्थ्य से संबंधित है?
उत्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन

Q6 किस गैस को “लाफिंग गैस” के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर (N2O) (नाइट्रस ऑक्साइड)

Q7 भारत की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है?
उत्तर आईएनएस अरिहंत

Q8 जलियांवाला बाग हत्याकांड क्यों हुआ?
उत्तर रौलट एक्ट का विरोध के कारण

Q. 9 बनिहाल दर्रा कहाँ पर स्थित है –
उत्तर जम्मू और कश्मीर

Q. 10 परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) एक विभाग है जो सीधे काम करता है –
उत्तर भारत के प्रधान मंत्री के अधीन

11. U-आकार की घाटी कहाँ पायी जाती है?
Ans. – हिमानी क्षेत्र में

12. सीफ का निर्माण किससे होता है?
Ans.– पवन से

13. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29km की ऊँचाई तक पाया जाता है?
Ans. – 97%

14. वायुदाब कब सर्वाधिक होता है जब वायु होती है?
Ans. – ठण्डी तथा शुष्क

15. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है?
Ans. – केन्द्र में

16. किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है?
.Ans– संवहनीय वर्षा

17. विक्टोरिया झील कहां अवस्थित है?
Ans.– पूर्वी अफ्रीका में

18. पृथ्वी पर समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील कौनसी है?
Ans. – मृत सागर

19. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? Ans. – ओरिनोको

𝟮0.चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है? Ans. – ह्नांगहो नदी


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
✍️राज्यपाल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 🖋️

● राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है 5 वर्ष
● राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है 🖋️ राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति👉
● किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है ☞ राज्यपाल में

● राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ☞ राष्ट्रपति

● किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है ☞ राज्यपाल को

● राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है ☞ राज्य की संचित निधि द्वारा

● राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ☞ राज्यपाल

● राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है ☞ राष्ट्रपति को

● राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है ☞ राज्यपाल

● कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है ☞ राज्यपाल

● राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है ☞ 35 वर्ष

● राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है ☞ एक

● भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ☞ सरोजनी नायडू

● ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं ☞ सरोजनी नायडू

● किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है ☞ राज्यपाल

● राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ☞ विधानमंडल द्वारा

● राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है ☞ राज्यपाल

● राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है ☞ केंद्र व राय के मध्य की कड़ी

● किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है ☞ उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

● भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं ☞ उत्तर प्रदेश

● राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ☞ राज्यपाल


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🏆🎓 Ganeral Science Important One Liner Question In Hindi 🎓🏆

🎓. मानव प्रजाति को कितने चार समूह में बांटा था - रोमन ने 

🎓. वंशानुगति संबंधो नियम प्रतिपादित किये - मेण्डल ने

🎓. रूधिर को चार वर्गों में बाटा था - लैण्डस्टीनर ने

🎓. सर्वदाता रूधिर वर्ग कहा जाता है - O गुप्र को 

🎓. सर्वग्राही  रूधिर वर्ग कहा जाता है - AB गुप्र को 

🎓. भैंस के दुध में वसा होती है - 2%

🎓. मानव अपने रक्त का दान कर सकता है - 10% रक्त

🎓. दुध का रंग पीला होता है - कैरोटीन के कारण

🎓. एड्स बिमारी की जाॅच करने के लिए किया जाने वाला परीक्षण है - एलिसा टेस्ट

🎓. "आत्महत्या की थैली" कहा जाता है - लाइसोसोम को

🎓. "कौशिका का शक्तिगृह" कहा जाता है - माइटोकाण्ड्रिया को

🎓. आनुवांशिकी संबंधी प्रयोग के लिए मेंडल ने किस पौधे का चुनाव किया - मटर का पौधा

🎓. मनुष्य में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती है - 46 (23 जोडे) 

🎓. पत्तियों द्वारा बनाये गये भोजन को पौधे के अन्य भाग में पहुॅंचाता है - फ्लोएम

🎓. मूत्र बनाना कार्य है - किडनी का 

🎓. पत्तियों का हरा रंग होने का कारण है -  क्लोरोफिल

🎓. मानव शरीर में रक्त की मात्रा होती है - 7% लगभग

🎓. R.B.C. का कब्रिस्तान कहा जाता है - यकृत (Liver) को

🎓. ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है - पारा

🎓. कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाए तो - कमरे का तापमान बडने लगेगा

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम

1. सात पहाड़ियों का नगर - रोम

2. पोप का शहर - रोम

3.रक्तवर्ण महिला - रोम

4.प्राचीन विश्व की साम्रज्ञी - रोम

5. पश्चिम का बेबीलोन - रोम

6. ईटरनल सिटी (होली सिटी) - रोम

7. एंटीलीज का मोती - क्यूबा

8. शुगर बाऊल ऑफ द वर्ल्ड - क्यूबा

9. गगनचुंबी इमारतों का नगर - न्यूयॉर्क

10. पर्ल ऑफ दी आरियंट - सिंगापुर

11. क्वेकट सिटी - फिलाडेल्फिया

12. हवा वाला शहर/गार्डन सिटी - शिकागो

13. चीन का शोक - ह्वांगहो नदी (पीली नदी)

14. निरंतर बहने वाले झरनों का शहर - क्विटो (इक्वेडोर)

15. हर्मिट किंगडम - कोरिया

16. लैंड ऑफ मॉर्निंग काम - कोरिया

17. लैंड ऑफ द गोल्डेन फ्लीस - ऑस्ट्रेलिया

18. लैंड ऑफ कंगारू - ऑस्ट्रेलिया

19. लैंड ऑफ गोल्डेन वूल - ऑस्ट्रेलिया

20. लैंड ऑफ थाउजेंड लेक्स - फिनलैंड

21. लैंड ऑफ मिडनाइट सन - नार्वे

22. भूमध्य सागर का द्वार - जिब्राल्टर

23. होली लैंड - जेरूसलम (इजराइल)

24. ग्रेनाइट सिटी - एवरडीन (स्कॉटलैंड)

25. एम्राल्ड द्वीप - आयरलैंड

26. नील नदी की देन - मिस्र

27. एम्पायर सिटी - न्यूयॉर्क

28. क्वीन ऑफ एड्रियाटिक - वेनिस (इटली)

29. पूर्व का वेनिस/ अरब की रानी - कोच्ची (भारत)

30. प्लेग्राउंड ऑफ यूरोप - स्विट्जरलैंड

31. सूर्योदय का देश - जापान

32. लौंड ऑफ थंडरबोल्ट - भूटान

33. सफेद हाथियों का देश - थाईलैंड

34. लैंड ऑफ दी थाउजैंड ऐलीफैंट्स - लाओस

35. लिली का देश - कनाडा

36. नेवर-नेवर लैंड - प्रेयरीज ऑफ नार्थ

37. हैरिंग पोंड - एटलांटिक महासागर

38. संसार की छत - पामीर का पठार

39. वेनिस ऑफ दी वर्ल्ड - स्टॉकहोम (स्वीडन)

40. गोरों की क्रब - गिनी तट (द. अफ्रीका)

41. लैंड ऑफ कक्स - स्कॉटलैंड

42. कॉकपिट ऑफ यूरोप - बेल्जियम

43. सिटी ऑफ गोल्डेन गेट - सेन फ्रांसिस्को (यूएसए)

44. स्वप्निल मीनारों वाला शहर - ऑक्सफोर्ड (इंग्लैंड)

45. दक्षिण का ब्रिटेन - न्यूजीलैंड

46. अंध महाद्वीप - अफ्रीका

47. स्वर्णिम पैगोडा का देश - म्यांमार

48. संसार का रोटी भंडार - प्रेयरीज ऑफ नार्थ अमेरिका

49. संसार का निर्जनतम द्वीप - त्रिस्तान डी कुन्हा

50. सात टापुओं का नगर - मुंबई (भारत)

51. पूर्व का मैनचेस्टर - ओसाका (जापान)

52. फॉरबिडन सिटी - ल्हासा (तिब्बत)

53. इंग्लैंड का बगीचा - केंट

54. भारत का बगीचा - बंगलौर (भारत)

55. आंसुओं का प्रवेश द्वार - बाब-अल-मंउब जलडमरूमध्य

56. मोतियों का द्वीप - बहरीन

57. यूरोप के बारूद का पीपा - बाल्कन

58. लैंड ऑफ सैटिंग सन - ब्रिटेन

59. श्वेत नहर - बेलग्रेड (यूगोस्लाविया)

60. भारत का मसालों का बगीचा - केरल

61. स्मरकों की नगरी - वियाना (ऑस्ट्रिया)

62. विश्व की जन्नत - पेरिस

63. एशिया का पेरिस - थाईलैंड

64. पवन चक्कियों की भूमि - नीदरलैंड


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
अरुणाचल प्रदेश का चीनी नाम क्या है?
Anonymous Quiz
15%
शंघाई
23%
बीजिंग
44%
ज़ंगनान
17%
ज़िज़ैंग
हाल ही में, कौन पूर्व न्यायाधीश भारत के नए लोकपाल अध्यक्ष बने है?
Anonymous Quiz
33%
ए. एम. खानविलकर
35%
ए. के. गोयल
27%
ए. एस. आनंद
6%
वि. एस. सिरपुरकर
Golden Globes Awards 2024 में किसे “बेस्ट मोशन फिल्म” का पुरस्कार मिला है?
Anonymous Quiz
11%
लव अगेन
23%
बार्बी
27%
द किल्लर
39%
ओपेनहाइमर
Hockey India Awards 2023 में किसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है?
Anonymous Quiz
28%
सलीमा टेटे
38%
गुरजीत कौर
24%
निक्की प्रधान
10%
इशिका चौधरी
HTML Embed Code:
2024/06/01 04:41:14
Back to Top