TG Telegram Group Link
Channel: All India Test Series Quiz Collection
Back to Bottom
Forwarded from All India Quiz Hub (➳ᴹᴿ°᭄𝕍𝕚𝕜𝕒𝕤𝕙 ℜαℑ✰ • For Essential purpose only)
निम्न में से किस अधिनियम ने केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया
A.भारत शासन अधिनियम 1935
B.भारत शासन अधिनियम 1991 C.भारत परिषद अधिनियम 1909 D.भारत परिषद अधिनियम 1989
Anonymous Quiz
47%
A
22%
B
24%
C
7%
D
Forwarded from All India Quiz Hub (➳ᴹᴿ°᭄𝕍𝕚𝕜𝕒𝕤𝕙 ℜαℑ✰ • For Essential purpose only)
संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम .......... द्वारा किया गया था -
A.1909
B.1919 C.1935 D.इनमें से कोई नहीं
Anonymous Quiz
18%
A
27%
B
51%
C
3%
D
Forwarded from All India Quiz Hub (➳ᴹᴿ°᭄𝕍𝕚𝕜𝕒𝕤𝕙 ℜαℑ✰ • For Essential purpose only)
किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?
A.1935
B.1919 C.1904 D.1858
Anonymous Quiz
44%
A
33%
B
16%
C
7%
D
Forwarded from All India Quiz Hub (➳ᴹᴿ°᭄𝕍𝕚𝕜𝕒𝕤𝕙 ℜαℑ✰ • For Essential purpose only)
भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था ?
A.मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
B.भारत सरकार अधिनियम, 1858 C.भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 D.मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
Anonymous Quiz
27%
A
45%
B
20%
C
8%
D
Forwarded from All India Quiz Hub (➳ᴹᴿ°᭄𝕍𝕚𝕜𝕒𝕤𝕙 ℜαℑ✰ • For Essential purpose only)
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
घमंड तोड़ इंद्र का प्रकृति का महत्व समझाया
अंगुली पर उठाकर पहाड़
वो ही रक्षक कहलाया
ऐसे बाल गोपाल लीलाधर को
शत शत प्रणाम

बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
A day of festivities and bliss. Govardhan Puja is here again. May lord Krishna bring you love and luck, and destroy all the evils and pain. Happy Govardhan Puja.
🙏🙏🙏🙏
Forwarded from Guptajikaganit😊 (पावन वायु)
❤️☺️
*भाई दूज का है आया शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनाएं। बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
हैप्पी भाईदूज. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे. Wish you happy Bhai Dooj.*
Forwarded from All India Quiz Hub (➳ᴹᴿ°᭄𝕍𝕚𝕜𝕒𝕤𝕙 ℜαℑ✰ • For Essential purpose only)
दिए गए कथनों का अध्ययन कीजिए और प्रश्न का उत्तर दीजिए
A, C के 40 मीटर दक्षिण में है। C, D के 20 मीटर पश्चिम में है। B, D के 60 मीटर दक्षिण में है। F, E के 20 मीटर उत्तर में है। E, B के 30 मीटर पश्चिम में है।
D के संबंध में E किस दिशा में स्थित है?
Anonymous Quiz
14%
A पश्चिम.
30%
B पूर्व.
52%
C दक्षिण पश्चिम.
4%
D उत्तर पूर्व
Forwarded from All India Quiz Hub (இᏤ༏ᏦꫝᏚᎻ࿐ℜαℑ✰ •)
9 November current affairs
Current Affairs in One Minute

1-Noted Marathi storyteller Gurunath Naik, who authored more than 1,200 books including several mystery novels, died in Maharashtra. He was 84. 

कई रहस्यपूर्ण उपन्यासों सहित 1,200 से अधिक पुस्तकें लिखने वाले प्रसिद्ध मराठी कथाकार गुरुनाथ नाईक का महाराष्ट्र में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

2-Noted screenwriter Shafeeq Ansari of 'Baghban' fame died in Mumbai. He was 84. 

 'बागबान' से चर्चित हुए मशहूर पटकथा लेखक शफीक अंसारी का मुंबई में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

3-South African author Damon Galgut has won the 2021 Booker Prize for Fiction for his novel The Promise. 

दक्षिण अफ्रीका के उपन्‍यासकार डेमोन गैलगट को उनके उपन्‍यास द प्रॉमिस के लिए 2021 का बुकर पुरस्‍कार दिया जायेगा।

4-IndiGo airlines has appointed Saguna Vaid as its general counsel with effect from December 1. 

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सगुना वैद को अपना जनरल काउंसल नियुक्त किया, जो 1 दिसंबर से कार्यभार संभालेंगी।

5-The World Health Organisation has granted approval for Emergency Use Listing to India’s indigenously made COVID-19 vaccine, Covaxin which has been developed and manufactured by Bharat Biotech. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की स्वदेशी रूप से निर्मित कोविड-19 वैक्सीन, को-वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति दे दी है जिसे भारत बायोटेक द्वारा विकसित और निर्मित किया गया है।

6-Two flight tests of indigenously-developed smart anti-airfield weapon have been carried out jointly by Defence Research & Development Organisation (DRDO) and Indian Air Force (IAF). 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना द्वारा संयुक्त रूप से स्वदेशी तरीक़े से विकसित स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार के दो उड़ान परीक्षण किए गए हैं।

7-India and Bhutan will have seven additional entry and exit points for trade as part of measures to increase trade connectivity, the government said. 

सरकार ने कहा कि व्यापार संपर्क बढ़ाने के उपायों के तहत भारत और भूटान में व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश तथा निकास बिंदु होंगे।

8-Mohan Lal and Mohammad Akram Chowdhary have been appointed as judges of the common high court of J&K and Ladakh.

मोहन लाल और मोहम्मद अकरम चौधरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साझा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

9-IT services major Tata Consultancy Services (TCS) has partnered Royal Academy of Engineering of Spain to develop a digital framework that will provide online access to the latest learning support services and enhance collaboration between global educational professionals. 

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल ढांचा विकसित करने के लिए स्पेन की रॉयल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के साथ भागीदारी की है, यह ढांचा नवीनतम शिक्षण सहायता सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करेगा और वैश्विक शैक्षणिक पेशेवरों के बीच सहयोग बढ़ाएगा।

10-The Indian Oil Corporation (IOC), the nation's largest oil firm, will set up 10,000 charging stations for electric vehicles (EVs) in the next three years as it prepares for the energy transition leading to net-zero by 2070, its chairman Shrikant Madhav Vaidya said. 

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) अगले तीन वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए 10,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी, कंपनी 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के देश के लक्ष्य के तहत ऊर्जा में बदलाव की तैयारी कर रही है।
Forwarded from All India Quiz Hub (இᏤ༏ᏦꫝᏚᎻ࿐ℜαℑ✰ •)
10,500 रुपये की राशि 2 वर्ष में एक निश्चित साधारण ब्याज की वार्षिक दर प्रतिशत पर में 13,650 रुपए हो जाती है। समान राशि समान दर पर 1 वर्ष में कितनी होगी, यदि ब्याज अर्धवार्षिक संयोजित है (1 रुपए के निकटतम)?
Anonymous Quiz
17%
12134
12%
13134
57%
13888.28
8%
12143
6%
14508
Forwarded from All India Quiz Hub (இᏤ༏ᏦꫝᏚᎻ࿐ℜαℑ✰ •)
10 November current affairs Current Affairs in One Minute

1-The Prime Minister, Narendra Modi laid foundation stones and dedicated to the Nation various development projects in Kedarnath. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया।

2-The Prime Minister, Narendra Modi inaugurated Shri Adi Shankaracharya Samadhi and unveiled the statue of Shri Adi Shankaracharya. 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन किया और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।

3-Star West Indian all-rounder Dwayne Bravo says he will retire from international cricket after the ongoing T20 World Cup here as "time has come" to leave the stage after a career he can be proud of. 

वेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला ड्वेन ब्रावो अपने क्रिकेट करियर को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए यूएई में खेली जा रही आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

4-Minister of State for External Affairs V. Muraleedharan has recently visited Gambia. During the visit two Agreements were signed.These include an Agreement on Exemption from Visa requirement for Holders of Diplomatic and Official Passports and a General Framework Agreement for Cooperation between India and Gambia. 

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने हाल ही में गाम्बिया का दौरा किया। इस दौरान दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें एक समझौता राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्टधारकों के लिए वीजा में छूट और दूसरा, भारत और गाम्बिया के बीच सहयोग का सामान्य फ्रेमवर्क समझौता शामिल है।

5-Britain's health regulators approved the world's first pill to treat cases of symptomatic COVID-19, dubbed a "gamechanger" for those most vulnerable to the deadly coronavirus. 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामक ने कोविड-19 के सफल उपचार में मददगार मानी जा रही विश्व की पहली एंटीवायरल गोली के उपयोग को मंजूरी दी है, यह उन लोगों के लिए ‘परिवर्तनकारी’ मानी जा रही है जिन्हें इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा जोखिम है।

6-UK Chancellor Rishi Sunak unveiled a new 5-pound commemorative coin celebrating the life and legacy of Mahatma Gandhi to mark Diwali. 

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को रेखांकित करने के लिए पांच पाउंड का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।

7-Israel said it has begun testing a massive inflatable missile detection system designed to hover at high altitudes and detect long-range threats. 

इजराइल ने बताया कि उसने ‘मैसिव इंफ्लेटबल मिसाइल डिटेक्टर सिस्टम’ का परीक्षण शुरू किया है जो ऊंचाई पर लंबी दूरी से आ रहे खतरे का पता लगा सकता है।

8-London's iconic Tower Bridge has won a coveted gold accolade in Visit England's excellence awards. 

लंदन के प्रतिष्ठित टॉवर ब्रिज को इंग्लैंड टूरिज्म अवॉर्डस दिया गया है।

9-Pakistan’s attacking batsman Asif Ali, Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan and Namibia’s David Weiss have been named for the ICC Player of the Month award for October. 

पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली , बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन और नामीबिया के डेविड वीसे को अक्टूबर के लिये आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है ।

10-Senior Trinamool Congress leader Subrata Mukherjee died in Kolkata. Mukherjee, who was the state panchayat minister, was 75. 

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का का कोलकाता में निधन हो गया। बंगाल के पंचायत मंत्री मुखर्जी 75 वर्ष के थे।
Forwarded from All India Quiz Hub (இᏤ༏ᏦꫝᏚᎻ࿐ℜαℑ✰ •)
आज 12 नवंबर 2021 से शुरू हो रही #UPSI 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं👍👍
Forwarded from All India Quiz Hub (இᏤ༏ᏦꫝᏚᎻ࿐ℜαℑ✰ •)
About Road Signal byஇᏤ༏ᏦꫝᏚᎻ࿐ℜαℑ✰ •.pdf
12.5 MB
About Road Signal

byஇᏤ༏ᏦꫝᏚᎻ࿐ℜαℑ✰
@vikashraj1998 •.pdf
Plants that do not have well-differentiated body design fall in which of the following group?

जिन पौधों में अच्छी तरह से विभेदित शरीर संरचना नहीं होती है, वे निम्न में से किस समूह में आते है? Any Queries by . @vikashraj1998
Anonymous Quiz
24%
AA THALLOPHYTE / थैलोफाईटा
40%
B B BRYOPHYTE / ब्रायोफाईटा
28%
CC ANGIOSPERMS / एंजियोस्पर्म
8%
DD GYMNOSPERMS / जिम्नोस्पर्म
The number of fundamental quantities in Physics, is -

भौतिकी में मूलभूत राशियों की संख्‍या है - A 10 B 5 C 7 D 12
Anonymous Quiz
20%
A
23%
B
45%
C
11%
D
Which one of the following is not an example of mixture?

निम्नलिखित में से कौन सा एक मिश्रण का उदाहरण नहीं है? A Sea water / सागरीय पानी Your Answer B Soil / मिट्टी C Air / वायु D Salt / नमक
Anonymous Quiz
18%
A
23%
B
27%
C
32%
D
Dutee Chand is related to which of the following game?

दुती चंद निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है? A Boxing / मुक्केबाज़ी B Wrestling / कुश्ती C Athletics / एथलेटिक्स D Badminton / बैडमिंटन
Anonymous Quiz
15%
A
40%
B
34%
C
11%
D
Who is the governor of Jammu and Kashmir?

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर कौन हैं? A Satya Pal Malik / सत्य पाल मलिक B Lalji Tandon / लालजी टंडन C E. S. L. Narasimhan / ई एस एल नरसिम्हान D P. Sathasivam / पी सदाशिवम
Anonymous Quiz
38%
A
24%
B
27%
C
12%
D
Magnetism at the centre of a bar magnet is:-

एक बार चुंबक के केंद्र में चुंबकत्व का मान होता है: - A minimum / न्यूनतम B maximum / अधिकतम C zero / शून्य D infinite / अनंत
Anonymous Quiz
22%
A
31%
B
36%
C
11%
D
NOMADIC ELEPHANT is a bilateral military exercise between India and which country?

नोमाडिक एलीफैंट भारत और किस देश के बीच एक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है? A Mongolia / मंगोलिया B Vietnam / वियतनाम C Sri Lanka / श्रीलंका D UK / यूके
Anonymous Quiz
28%
A
39%
B
26%
C
7%
D
HTML Embed Code:
2025/07/07 10:39:39
Back to Top