TG Telegram Group Link
Channel: Anubhav Academy Sangaria
Back to Bottom
राजस्थान में एकीकरण के समय कुल 3 ठिकाने


(1) ठिकाने = नीमराणा(अलवर)

शासक=राव राजेन्द्र सिंह

(2) ठिकाने = कुशलगढ़(बांसवाड़ा)

शासक=राव हरेन्द्र सिंह

(3) ठिकाने = लावा(जयपुर)

शासक=बंस प्रदीप सिंह

बड़ा ठिकाने = क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा ठिकाना- कुशलगढ़(बांसवाडा)

छोटा ठिकाना= क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा ठिकाना- लावा(जयपुर)
राजस्थान के दुर्गो में रखी प्रमुख तोपें

▪️जयगढ़ दुर्ग (जयपुर) ➙ यहां एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण/रणबंका  तोप रखी है

▪️तारागढ़ दुर्ग (बूंदी) ➙ गर्भ गुंजन व महाबला तोप

▪️शेरगढ़ /कोषवर्धन दुर्ग (बारां) ➙ हुनहुंकार तोप

▪️मेहरानगढ़ (जोधपुर) ➙ शम्भुबाण तोप, (यह तोप अभय सिंह ने सर बुलंद से छीनी थी)

▪️गजनी खां तोप,  (यह तोप गज सिंह ने जालौर विजय पर प्राप्त की थी)

▪️किलकिलां तोप, (अजीत सिंह ने इसे अहमदाबाद से लाया था)

▪️जमजमा तोप,  कड़क बिजली तोप, बगस वाहन नुसरत तोप, गुब्बार तोप ,धुडधाणी तोप

▪️खण्डार किला (सवाई माधोपुर)➙ शारदा
राजस्थान के कुल 10 संभाग

▪️जयपुर - जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, कोटपुतली-बहरोड़, दौसा, खैरथल-तिजारा, अलवर

▪️सीकर - सीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना, चूरू

▪️बीकानेर - बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़

▪️अजमेर - अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुमामन, शाहपुरा ।

▪️भरतपुर - भरतपुर, धौलपुर, करोली, डीग, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर

▪️कोटा - कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़

▪️जोधपुर - जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण), फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा

▪️पाली - पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही

▪️उदयपुर - उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूम्बर

▪️बाँसवाड़ा - बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
◾️ "अनंत विजय" युद्ध अभ्यास
🔹 आयोजन- 20 अप्रैल से 22 मई 2024
🔹 आयोजन- दक्षिण पश्चिम सेना कमान के रणबांकुरा डिवीजन द्वारा
🔹 युद्ध अभ्यास का उद्देश्य - युद्ध कौशल और हथियारों को परखना।
🔹 यह युद्ध अभ्यास पश्चिमी सीमा पर बीकानेर क्षेत्र में किया गया।
मिशन सन-रक्षण 2024

23 मई, 2024 को राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग ने मिशन सन-रक्षण 2024 की शुरुआत की है।

गौवंश एवं पक्षियों को लू और तापघात से बचाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान की शुरुआत पूरे राजस्थान में एक साथ की गई है।

इस अभियान के तहत पंजीकृत गौशालाओं में पशुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था और पक्षियों के लिए परिंडे एवं दाना इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर गोपालन निदेशालय द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका गौपालक वाणी का विमोचन भी किया गया।
TOFR (ट्री आउटसाइड फारेस्ट इन राजस्थान) योजना

वन्यजीव संरक्षण के साथ राज्य को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य राजस्थान के वन विभाग द्वारा TOFR (ट्री आउटसाइड फारेस्ट इन राजस्थान) योजना चलाई जा रही है।

इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाना है।

टॉपर योजना के तहत चार करोड़ पौधों का वितरण आमजन, एनजीओ, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं को वितरित किए जाएंगे।
◾️सीकर का नाम वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ऑफ़ लंदन में दर्ज
🔹 लोकसभा चुनाव से पहले सीकर लोकसभा क्षेत्र में 16 अप्रैल 2024 को 9.16 लाख लोगों ने मतदान करने की शपथ ली, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।
🔹 सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला।
◾️विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून
🔹 पहली बार - 5 जून 1973
🔹 मनाने का निर्णय - 1972 से
🔹 2024 की थीम - भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे के प्रति लचीलापन
🔺राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

भारतीय जनता पार्टी - 14

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - 08

सीपीआई (एम) - 01

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 01

भारत आदिवासी पार्टी - 01
अठारहवीं लोकसभा चुनाव से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

सबसे बड़ी जीत - राजसमंद से महिमा कुमारी

सबसे छोटी जीत - जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह

सबसे युवा सांसद - संजना जाटव - भरतपुर

सबसे वृद्ध - जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह

महिला सांसद - तीन

       ▪️ मंजू शर्मा ,

       ▪️ महिमा कुमारी,

       ▪️ संजना जाटव

मौजूदा विधायक जो सांसद बने: पांच
राजस्थान करंट अफेयर्स

आगामी सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण :-



प्रदेश का कौनसा तबला वादक कलाकार फ्रांस, फिनलैंड, स्विटजरलैंड में प्रस्तुति देगा:– अनुराग हुसैन


जयपुर में आयोजित मिस एंड मिस्टर इंडिया दी क्राउन प्रतियोगिता में मिस इंडिया का ताज किसने जीता:– पूजा


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार व्यस्त एयरपोर्ट को कोन सा स्थान मिला है:– 11वा
पेपर लीक पर फ़ैसला,

कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को दिए आदेश, पिछले 5 साल में भर्ती हुए सभी राज्यकर्मियों के दस्तावेजो की आंतरिक जांच के संबंध में अधिसूचना जारी
CET 1.0 की वैद्यता हुई खत्म  हालांकि प्रक्रियाधीन भर्तियों पर नहीं पड़ेगा इसका असर

▪️इस साल होने वाली CET की परीक्षा:-

▪️CET स्नातक की परीक्षा 25 से 28 सितंबर

▪️CET सीनियर सेकंडरी की परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर तक होगी...

▪️इस बार CET को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल ना करें
PTI भर्ती को लेकर अपडेट...
LDC 15 गुना सूची आज जारी होगी।
CET 2024
LDC भर्ती परीक्षा 2024

💠 CET 15 गुणा cutoff
पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता भर्ती परीक्षा 2024

💠 CET 15 गुणा कट ऑफ Female
सारस की 41वीं गणना की गई :-👇

➡️41 वीं सारस गणना वन विभाग और घना केवलादेव नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी भरतपुर द्वारा 41वीं सारस गणना 26 अप्रैल, 2024 को की गई।

➡️इस बार सारस गणना के लिए भरतपुर जिले को 17 जोन में विभाजित किया गया।

️इस गणना के निष्कर्ष के अनुसार भरतपुर स्थित 'केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान' में सारसों की संख्या में लगातार दूसरे वर्ष वृद्धि हुई है। यहाँ विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2024 में 25% अर्थात् 3 सारस अधिक पाए गए हैं।

➡️'केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान' वर्ष 2023 की गणना में 12 सारस पाए गए थे। सम्पूर्ण भरतपुर जिले में कुल 143 सारस मिले, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में 15 सारस मिले।

➡️ जिले में वर्ष 2023 में कुल 185 सारस मिले थे, इस प्रकार वर्ष 2024 में विगत वर्ष की तुलना में 42 सारस कम मिले हैं
HTML Embed Code:
2024/06/15 00:32:25
Back to Top