TG Telegram Group Link
Channel: A2Z Channels & Update
Back to Bottom
◾️ प्रयास करो तमाशा मत देखो ◾️

एक गाँव में आग लग गई। आग बढ़ती जा रही थी और गाँव वाले अपनी जान बचाने हेतु इधर-उधर भाग रहे थे। एक चिड़िया ने यह दृश्य देखा और अपनी चोंच में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। वो बार-बार अपनी चोंच में पानी लाती और आग पर डालती। जब गाँव वालों ने चिड़िया को आग पर पानी डालते देखा तो उनमें भी जोश आ गया और बोले कि अगर ये चिड़िया प्रयास कर रही है तो हम क्यों नहीं कर सकते। सबने प्रयास किया और आग बुझ गई।

ये सब एक कौआ देख रहा था। उसने चिड़िया से कहा कि तेरे पानी डालने से कुछ होना तो था नहीं, फिर तू ये क्यों कर रही थी?

चिड़िया बोली, मेरे पानी डालने से कुछ हुआ या नहीं हुआ लेकिन मुझे गर्व है कि जब भी इस आग की बात होगी तो मेरी गिनती आग बुझाने वालों तेरी तरह तमाशा देखने वालों में नहीं।
जब परिस्थिति बदलना
हमारे बस में ना हो तब
मन की स्थिति बदल के देखिए,
सब कुछ तो नहीं पर बहुत कुछ
आपके अनुरूप हो जाएगा...!


━━━━✧❂✧━━━━
समय बहरा है
सुनता किसी की नहीं,

लेकिन अंधा नहीं है
देखता सबको हैं...!


━━━━✧❂✧━━━━
Simple रहें लेकिन Stylish दिखें...
सख्त बनो लेकिन नरम दिखो...
तनावग्रस्त रहें लेकिन शांत दिखें...
विजेता बनें लेकिन एक बड़े विजेता की तरह दिखें...

यही तो जिंदगी जीने का तरीका है...!


━━━━✧❂✧━━━━
अच्छे मित्र और संस्कार
आपको उस मुकाम तक पहुंचाते हैं,
जहां पैसा आपको
कभी नहीं ले जा सकता...!


━━━━✧❂✧━━━━
अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,
क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत जितनी आप जानते
हो उतनी और कोई नहीं जानता॥

मन से ज़्यादा उपजाऊ जगह
कोई नहीं है क्योंकि वहाँ जो
भी कुछ बोया जाए बढ़ता
ज़रूर है, चाहे वह विचार हो,
नफ़रत हो या फिर प्यार हो॥

सोच यह नहीं होनी चाहिए
कि रास्ता अच्छा मिले बल्कि
यह होनी चाहिए कि जहां पाँव
रखे वो रास्ता ही अच्छा हो जाए॥

━━━━✧❂✧━━━━
एक पत्थर लो और एक कुत्ते को मारो,
कुत्ता डर के भाग जायेगा।

अब वही पत्थर लो और मधुमक्खी के
छत्ते पर दे मारो। आपका क्या हाल होगा?

पत्थर भी वही है आप भी वही हो,
फर्क सिर्फ है एकता का,
एकता में ही शक्ति है।
हम मे एकता नही होगी तो ना ही
हमारा देश बदलेगा ओर ना ही हमारा समाज...


━━━━✧❂✧━━━━
मनुष्य घर बदलता है, कपड़े बदलता है,
रिश्ते बदलता है, मित्र बदलता है,
प्यार बदलता है, फिर भी दुखी क्यों रहता है
क्योंकि वो स्वयं को नहीं बदलता..


━━━━✧❂✧━━━━
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जब भी कोई परेशानी हो
तो यह कभी मत सोचो कि
भगवान ने यह परेशानी
मुझे ही क्यों दी है?

यदि इस बात को इस तरह से
देखा जाए कि ईश्वर ने ये कष्ट
हमें शायद इसीलिए दिया है,

क्योंकि हम दूसरों के मुकाबले
इसका हल बेहतर तरीके से
निकाल सकते हैं और
इस परेशानी को देखकर
कभी घबराएंगे नहीं।


━──────────────────━
━──────────────────━
HTML Embed Code:
2024/05/13 08:37:58
Back to Top